Azamgarh News: निजामाबाद पुलिस ने दो लुटेरों को किया गिरफ्तार, चोरी के मोबाइल और नकदी बरामद निजामाबाद पुलिस ने चोरी और लूटपाट की घटनाओं में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में चलाए गए विशेष अभियान के तहत उ0नि0 मो0 शमशाद खान और उ0नि0प्र0 दिलीप आनंद की टीम ने मुखबिर की सूचना पर बेगपुर कैथिनिया बाग से लक्की यादव (18) और आदित्य श्रीवास्तव (19) को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से एक सैमसंग मोबाइल फोन और कुल 1,000 रुपये नकद बरामद किए गए।
गिरफ्तारी के समय दोनों आरोपी मोबाइल बेचने की फिराक में थे। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने 31 अगस्त 2024 को निजामाबाद बाजार जाते समय अरविंद यादव से उनका मोबाइल फोन छीन लिया था। इसके अलावा, जुलाई में मुकुन्दपुर गांव से इन्वर्टर और बैटरी की चोरी में भी इनका हाथ था। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया है और बताया कि चोरी के सामान को बेचकर मिले पैसे तीनों अभियुक्तों ने आपस में बांट लिए थे।
आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी जानकारी मिली है। लक्की यादव के खिलाफ इससे पहले भी विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों के पास से बरामद मोटरसाइकिल (हीरो स्प्लेंडर प्लस) को भी सीज कर दिया है। दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।