Mon. Dec 23rd, 2024

Azamgarh news:कजरी महोत्सव में विवाद: सोशल मीडिया पर डीएम के खिलाफ टिप्पणी, युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई.

शेयर जरूर कीजिए.

Azamgarh News :हरिहरपुर घराने में आयोजित कजरी महोत्सव के दौरान सोशल मीडिया पर एक विवादास्पद पोस्ट ने हंगामा खड़ा कर दिया है। जिलाधिकारी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में एक युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है। जिला सूचना अधिकारी अशोक कुमार ने नगर कोतवाली में तहरीर दी है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि रवि शंकर पांडेय नामक युवक ने कजरी महोत्सव को लेकर सोशल मीडिया पर जिलाधिकारी के खिलाफ आपत्तिजनक और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।

तहरीर में यह भी कहा गया है कि इस पोस्ट के जरिए प्रशासन की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है, जो कि पूरी तरह अस्वीकार्य है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तहरीर के आधार पर तुरंत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कजरी महोत्सव 26 से 28 अगस्त तक हरिहरपुर में आयोजित किया गया था, जिसमें भारतखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय, लखनऊ और उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग के साथ हरिहरपुर घराना संगीत संस्थान की मुख्य भूमिका रही। इस महोत्सव में भजन सम्राट अनूप जलोटा और प्रसिद्ध लोक गायिका मालिनी अवस्थी जैसी दिग्गज हस्तियों ने भी शिरकत की, लेकिन अपेक्षाकृत कम भीड़ देखी गई।

कार्यक्रम के दौरान साउंड की गुणवत्ता पर सवाल उठे, जिससे आयोजन के प्रति असंतोष बढ़ गया। सोशल मीडिया पर महोत्सव के खिलाफ कई टिप्पणियां देखने को मिलीं, जिनमें से कुछ में प्रशासन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए और जांच की मांग की गई। यह भी स्पष्ट किया गया है कि इस बार कजरी महोत्सव का आयोजन जिला प्रशासन के बजाय शासन द्वारा गठित आठ सदस्यीय समिति ने किया था।

जिला सूचना अधिकारी अशोक कुमार ने अपनी तहरीर में कहा, “सोशल मीडिया पर जिलाधिकारी के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी न सिर्फ प्रशासन की छवि को धूमिल करती है, बल्कि समाज में भी गलत संदेश फैलाती है। इस तरह के असत्यापित और आपत्तिजनक आरोपों का कोई स्थान नहीं होना चाहिए, इसलिए हमने कानूनी कार्रवाई की पहल की है।”

एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने बताया, “जिला सूचना अधिकारी की तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच साक्ष्यों के आधार पर आगे बढ़ाई जा रही है। दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

By AKHIL

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *