Mon. Dec 23rd, 2024

Sector 36 -“दीपक डोबरियाल और विक्रांत मैसी की जोड़ी सेक्टर 36 में थ्रिलर और सस्पेंस से भरी फिल्म”

शेयर जरूर कीजिए.

Sector 36 –‘सेक्टर 36’ एक रोमांचक क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसमें विक्रांत मैसी और दीपक डोबरियाल प्रमुख भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में विक्रांत मैसी एक खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं, जो एक सनकी सीरियल किलर है और बच्चों को अगवा कर उनकी बेरहमी से हत्या करता है। ट्रेलर की शुरुआत विक्रांत मैसी के पुलिस थाने में बैठकर इंतजार करने से होती है, और इसके बाद उनके खौफनाक अपराधों की झलक दिखाई देती है। फिल्म की कहानी एक पुलिस इंस्पेक्टर, दीपक डोबरियाल, के इर्द-गिर्द घूमती है, जो गुमशुदा बच्चों की तलाश में जुटे हैं। कहानी में बड़ा मोड़ तब आता है जब दीपक की अपनी बेटी का भी अपहरण हो जाता है, जिससे कहानी और भी रोमांचक हो जाती है।

Join Us

फिल्म के ट्रेलर के अनुसार, यह कहानी असली घटनाओं पर आधारित है और इसमें 2006 में हुए निठारी कांड की छाया देखने को मिल सकती है। ‘सेक्टर 36’ में एक पुलिस अधिकारी और एक सीरियल किलर के बीच की तगड़ी टक्कर दिखाई गई है, जिसमें पुलिस अधिकारी के रूप में दीपक डोबरियाल समय के खिलाफ दौड़ लगाते हुए सीरियल किलर को पकड़ने की कोशिश करते हैं। विक्रांत मैसी के किरदार प्रेम की भूमिका बेहद स्तरित और चुनौतीपूर्ण है, जिसमें एक साधारण व्यक्ति की तरह दिखने वाला खतरनाक हत्यारा शामिल है।

फिल्म के निर्देशक आदित्य निंबालकर हैं और इसे दिनेश विजन और ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म का निर्माण मैडॉक फिल्म्स और जिओ स्टूडियोज के बैनर तले किया गया है। बोधायन रॉय चौधरी द्वारा लिखित इस फिल्म में आकाश खुराना भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। विक्रांत मैसी, जो पहले ‘मिर्जापुर’ में बबलू पंडित और ’12वीं फेल’ जैसी फिल्मों में अपनी पहचान बना चुके हैं, इस फिल्म में भी एक नए अवतार में दिखाई देंगे।

फिल्म ‘सेक्टर 36’ 13 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी और इसमें दर्शकों को एक गहरी और रोमांचक कहानी देखने को मिलेगी, जिसमें पुलिस और अपराधी की आमने-सामने की लड़ाई को बखूबी प्रस्तुत किया गया है। विक्रांत ने इस भूमिका को अपनी अब तक की सबसे कठिन भूमिकाओं में से एक बताया है और कहा है कि आदित्य निंबालकर ने इस गंभीर दुनिया को बेहद सावधानी से पेश किया है। यह फिल्म दर्शकों के लिए एक महत्वपूर्ण संदेश लेकर आ रही है और इसकी कहानी की गहराई को समझना जरूरी है।

बिंदुविवरण
फिल्म का नामसेक्टर 36
मुख्य अभिनेताविक्रांत मैसी, दीपक डोबरियाल
कहानीसेक्टर 36 में हो रही मर्डर की घटनाओं की जांच
निर्देशनआदित्य निंबालकर
प्रोड्यूसरदिनेश विजन, ज्योति देशपांडे
रिलीज डेट13 सितंबर, नेटफ्लिक्स
प्रेरणा2006 निठारी कांड पर आधारित
ट्रेलर की खासियतविक्रांत मैसी का खतरनाक हत्यारे के रूप में किरदार

By AKHIL

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *