हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के गांव बारवा निवासी युवक कृष्ण की हत्या कर उसके दोस्तों ने शव को नहर में फेंक दिया था। हालांकि, पुलिस अभी तक न तो शव बरामद कर पाई है और न ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर सकी है।

इस मामले में अब तक सिर्फ तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है, जबकि बाकी पांच आरोपी फरार हैं। इसी को लेकर मृतक के परिजन और सैकड़ों लोगों ने कुरुक्षेत्र एसपी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए। परिजनों ने एसपी से मुलाकात कर शेष आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।

घटना 29 जनवरी की है, जब कृष्ण अचानक लापता हो गया था। परिजनों ने उसी दिन पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बाद में पता चला कि 29 जनवरी को ही उसके दोस्तों ने उसकी हत्या कर शव को करनाल के गांव रंभा के पास नहर में फेंक दिया। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पांच आरोपी अभी भी फरार हैं।
- Azamgarh News: थाना फूलपुर पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, टप्पेबाजी/ठगी गिरोह का भंडाफोड़
- Azamgarh News: दहेज उत्पीड़न व आईटी एक्ट मामले में 01 अभियुक्त गिरफ्तार
- Azamgarh News: कफ सिरप मामले में फरार अभियुक्त विपेन्द्र सिंह पर 25 हजार का इनाम घोषित
- Azamgarh News: ऑपरेशन सड़क पर सुरूर के तहत सार्वजनिक स्थानों पर नशेबाजी करने वालों पर बड़ी कार्रवाई, 102 हिरासत में
- मिलेट्स से किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदमजिलाधिकारी ने किया रेसिपी विकास व उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ