आज़मगढ़ के सिधारी में स्थित अदनान यूनिसेक्स सैलून व ब्यूटी पार्लर का नगर पालिका चेयरमैन सरफराज आलम मंसूर ने फीता काटकर भव्य उद्घाटन किया। इस मौके पर सैलून के मालिक आफताब अहमद ने बताया कि आज़मगढ़ की जनता को बेहतरीन सौंदर्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से इस यूनिसेक्स सैलून की शुरुआत की गई है। यहां पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए विशेष सेवाएं उपलब्ध हैं।
सैलून व पार्लर की सुविधाएं:
मेंस सेक्शन (पहली मंजिल):
- हेयर कट, सेविंग, फेस मसाज
- ब्लीच, डिटेन, हेयर कलर
- हेयर स्पा, हेयर ट्रीटमेंट
- मेनीक्योर, पेडीक्योर, ग्रूम मेकअप

मेंस सेक्शन (दूसरी मंजिल):
- फेस ट्रीटमेंट, फेशियल
- हेयर स्ट्रेटनिंग, हेयर स्मूथनिंग
- ब्रांडेड क्रीम (O3, लोटस प्रोफेशनल, शाहनवाज हुसैन, वीएलसीसी, फ्रूट प्रोफेशनल)

वीमेंस सेक्शन (तीसरी मंजिल):
- थ्रेडिंग, क्लीन अप, फेशियल
- मेनीक्योर, पेडीक्योर, वैक्स
- ब्राइडल पैकेज, ब्राइडल मेकअप, पार्टी मेकअप
- हेयर कट, हेयर ट्रीटमेंट, हेयर डू
- ब्रांडेड क्रीम (O3, लोटस, लोटस प्रोफेशनल, शाहनवाज, फ्रूट नेचर्स, वीएलसीसी)

विशेष सेवाएं:
✔ शादी-विवाह के लिए घर पर दूल्हा-दुल्हन को सजाने की सुविधा
✔ प्रोफेशनल एक्सपर्ट द्वारा ब्यूटी व मेकअप सर्विस
✔ ग्राहकों के लिए विशेष छूट
✔ पुरुषों व महिलाओं के लिए सिलाई व पार्लर ट्रेनिंग
✔ स्पेशल ग्राहकों के लिए होम सर्विस
इस अवसर पर सैलून मालिक के माता-पिता, इरशाद और किशोरी बानो सहित कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मोहम्मद अरबाज, आज़ाद, इज़हार, तौकीर, शेरु, दिल नवाज़, शिव, दानिश सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें –
- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना