आजमगढ़, 03 फरवरी 2025 – अराजीबाग स्थित यू एस ऑक्सफोर्ड अकादमी में बसंत पंचमी का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय परिसर में मां सरस्वती पूजन और भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में अध्यापक, अभिभावक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नम्रता त्रिपाठी द्वारा माँ सरस्वती के पूजन के साथ हुआ। इसके बाद विद्यालय प्रबंधक श्रीमती प्रतिभा सिंह और प्रबंधन सदस्य श्रीमती संगीता सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और आरती कर विद्या की देवी का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण, अभिभावक और विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और ज्ञान व संस्कृति के इस महापर्व को श्रद्धा और भक्ति भाव से मनाया। विद्यालय परिसर में पूरे दिन भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया, जिससे वातावरण भक्तिमय बना रहा।
समारोह के अंत में विद्यार्थियों को प्रसाद वितरित किया गया और विद्यालय प्रबंधन ने इस तरह के सांस्कृतिक आयोजनों को निरंतर बनाए रखने की बात कही। इस शुभ अवसर पर सभी ने मिलकर माँ सरस्वती से विद्या, बुद्धि और सफलता का आशीर्वाद मांगा।

- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना