आजमगढ़, 03 फरवरी 2025 – अराजीबाग स्थित यू एस ऑक्सफोर्ड अकादमी में बसंत पंचमी का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय परिसर में मां सरस्वती पूजन और भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में अध्यापक, अभिभावक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नम्रता त्रिपाठी द्वारा माँ सरस्वती के पूजन के साथ हुआ। इसके बाद विद्यालय प्रबंधक श्रीमती प्रतिभा सिंह और प्रबंधन सदस्य श्रीमती संगीता सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और आरती कर विद्या की देवी का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण, अभिभावक और विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और ज्ञान व संस्कृति के इस महापर्व को श्रद्धा और भक्ति भाव से मनाया। विद्यालय परिसर में पूरे दिन भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया, जिससे वातावरण भक्तिमय बना रहा।
समारोह के अंत में विद्यार्थियों को प्रसाद वितरित किया गया और विद्यालय प्रबंधन ने इस तरह के सांस्कृतिक आयोजनों को निरंतर बनाए रखने की बात कही। इस शुभ अवसर पर सभी ने मिलकर माँ सरस्वती से विद्या, बुद्धि और सफलता का आशीर्वाद मांगा।

- Azamgarh News: थाना फूलपुर पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, टप्पेबाजी/ठगी गिरोह का भंडाफोड़
- Azamgarh News: दहेज उत्पीड़न व आईटी एक्ट मामले में 01 अभियुक्त गिरफ्तार
- Azamgarh News: कफ सिरप मामले में फरार अभियुक्त विपेन्द्र सिंह पर 25 हजार का इनाम घोषित
- Azamgarh News: ऑपरेशन सड़क पर सुरूर के तहत सार्वजनिक स्थानों पर नशेबाजी करने वालों पर बड़ी कार्रवाई, 102 हिरासत में
- मिलेट्स से किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदमजिलाधिकारी ने किया रेसिपी विकास व उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ