Sun. Dec 22nd, 2024

Azamgarh News:गोवध गिरोह का सदस्य पिकअप वाहन पर लदे 3 पशु व अवैध तमन्च-कारतूस के साथ गिरफ्तार

शेयर जरूर कीजिए.

Azamgarh News: पुलिस अधीक्षक आजमगढ़, हेमराज मीना द्वारा अवैध असलहा रखने, बेचने व तस्करी करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान के तहत थाना दीदारगंज की पुलिस ने शहीद रामाश्रय यादव गेट (हड़वा-समुद्रपुर मार्ग) से एक पिकअप वाहन में लदे तीन पशुओं के साथ नितिश कुमार चौहान नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान नितिश के पास से एक कट्टा और एक जिंदा कारतूस 303 बोर का बरामद हुआ। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त नितिश ने बताया कि वह इन पशुओं को मारकर उनके मांस को बेचता है और यह कार्य अपने गिरोह के साथियों की मदद से करता है।

प्रमुख जानकारीविवरण
अभियानअवैध असलहा रखने, बेचने और तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान
गिरफ्तारी का स्थानशहीद रामाश्रय यादव गेट (हड़वा-समुद्रपुर मार्ग)
गिरफ्तार व्यक्तिनितिश कुमार चौहान, पुत्र विजय बहादुर चौहान, ग्राम लोनिया पट्टी, थाना खुटहन, जौनपुर
गिरफ्तारी का समय23.08.2024, समय: 03:50 बजे
बरामदगी01 कट्टा, 01 जिंदा कारतूस 303 बोर, 01 पिकअप वाहन, 03 प्रतिबन्धित पशु
अभियुक्त द्वारा बताया गया कार्यपशुओं को मारकर उनके मांस को बेचना
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीमप्र0नि0 अखिलेश कुमार, उ0नि0 नागेन्द्र पाण्डेय, हे0का0 गुलाब यादव, का0 उपेन्द्र कुमार
Join Us

इस प्रकार, पुलिस ने सफलतापूर्वक गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

इसे भी पढ़ें –

By AKHIL

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *