AZAMGARH NEWS :थाना दीदारगंज में नौकरी दिलाने के नाम पर 2,30,000 रुपये की ठगी के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

शेयर जरूर कीजिए.
Join Us

AZAMGARH NEWS : थाना दीदारगंज में 21 फरवरी 2024 को वादी मुकदमा विकास यादव द्वारा एक शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसमें आरोप था कि आकाश यादव, प्रेम प्रकाश मौर्या, और सुशील कुमार मौर्य ने उन्हें नौकरी दिलाने के नाम पर 2,30,000 रुपये ठग लिए और एक नकली नियुक्ति पत्र दे दिया। इस मामले में थाना दीदारगंज में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया, जिसमें बाद में धारा 467, 468, और 471 की भी बढ़ोतरी की गई।

आज 23 अगस्त 2024 को, उपनिरीक्षक संतोष दीक्षित और उनकी टीम ने आकाश यादव को सुघरपुर तिराहे से सुबह 8:05 बजे गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया।


मुख्य बिंदु:

विवरणजानकारी
मामला दर्ज करने की तारीख21 फरवरी 2024
वादी का नामविकास यादव
आरोपियों के नाम1. आकाश यादव 2. प्रेम प्रकाश मौर्या 3. सुशील कुमार मौर्य
ठगी की राशि2,30,000 रुपये
प्रमुख धाराएं406, 419, 420, 504, 506, 467, 468, 471 भादवि
गिरफ्तारी की तारीख23 अगस्त 2024
गिरफ्तारी का स्थानसुघरपुर तिराहा
गिरफ्तार करने वाली टीमउपनिरीक्षक संतोष दीक्षित, हेड कांस्टेबल मुन्ना यादव

Leave a Comment