Azamgarh News: कबाड़ से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर एक घर में जा घुसा।

शेयर जरूर कीजिए.

Azamgarh News: कबाड़ से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर एक घर में जा घुसा।आजमगढ़ में शुक्रवार देर रात एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें जौनपुर की ओर जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर बरदह थाना क्षेत्र के छांगुरराम राजेपुर गांव में एक घर में घुस गया। इस दुर्घटना में ट्रक के खलासी शिवदयाल (40) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रक चालक सुरेंद्र कुमार (42) घायल हो गया। सुरेंद्र कुमार, जो चंडीगढ़ के मोहाली का निवासी है, मऊ जिले से कबाड़ लादकर हिमाचल प्रदेश जा रहा था। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जबकि घायल चालक को मंडलीय जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

Join Us
मुख्य बिंदुविवरण
दुर्घटना का समयशुक्रवार देर रात, लगभग एक बजे
दुर्घटना स्थलबरदह थाना क्षेत्र, छांगुरराम राजेपुर गांव, आजमगढ़
दुर्घटना का कारणट्रक अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गया
ट्रक चालकसुरेंद्र कुमार (42), निवासी चंडीगढ़
खलासीशिवदयाल (40), मौके पर ही मृत्यु
घायल व्यक्तिसुरेंद्र कुमार, पैर टूट गया
दुर्घटना के बाद की स्थितिशव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, घायल चालक को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया

इसे भी पढ़ें –

Leave a Comment