बरेली बवाल में बड़ी कार्रवाई: मौलाना तौकीर के करीबी डॉ. नफीस की मार्केट सील

शेयर जरूर कीजिए.


बरेली बवाल मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही जिला और पुलिस प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। सोमवार को नगर निगम की टीम ने मौलाना तौकीर रजा के करीबी और आईएमसी (इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल) के पूर्व प्रवक्ता डॉ. नफीस की मार्केट को सील कर दिया। इस मार्केट में आईएमसी का दफ्तर भी संचालित होता था।

गौरतलब है कि बरेली में बवाल कराने के आरोपी मौलाना तौकीर रजा फिलहाल जेल में हैं। वहीं, उनके करीबी डॉ. नफीस और आईएमसी के पूर्व जिला अध्यक्ष नदीम खां पर भी प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है।

36 दुकानों के साथ आईएमसी दफ्तर सील

नावल्टी चौराहे पर स्थित इस मार्केट में कुल 36 दुकानें और आईएमसी का दफ्तर है। नगर निगम ने सभी दुकानों के साथ पार्टी दफ्तर को भी सील कर दिया। यह मार्केट पहलवान साहब की मजार के पास नाले पर बनी है और पहले से ही विवादों में रही है। इस मामले पर कोर्ट में सुनवाई चल रही है और स्टे ऑर्डर भी लागू है।

विवादित बयान और धमकी से बढ़ी मुश्किलें

डॉ. नफीस मौलाना तौकीर का दाहिना हाथ माने जाते हैं। उन पर वक्फ संपत्ति की खरीद-फरोख्त और किराये की वसूली को लेकर भी आरोप लग चुके हैं। नौमहला मस्जिद के पास वक्फ बोर्ड की संपत्ति पर दुकानों की बिक्री का मामला भी पहले सुर्खियों में रहा था।

नफीस की मुश्किलें तब और बढ़ गईं जब उनका एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें उन्होंने किला इंस्पेक्टर को धमकी देते हुए कहा था – “अगर पोस्टर पर हाथ लगाया तो हाथ काट लूंगा, वर्दी नहीं बचेगी।” इस धमकी भरे बयान पर किला थाने में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।

प्रशासनिक सख्ती के चलते अब डॉ. नफीस की विवादित मार्केट सील कर दी गई है और आगे की कार्रवाई की संभावना भी जताई जा रही है।

Leave a Comment