आज़मगढ़: निर्दोष युवक को “ड्रोन चोर” बताकर पीटने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

शेयर जरूर कीजिए.

आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र में निर्दोष युवक को झूठा “ड्रोन चोर” बताकर पीटने वाले चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस ने सोमवार (29 सितंबर) को देवापुर पोखरे के पास की।

मामला 28 सितंबर का है, जब रसूलपुरतुंगी निवासी सहबाज के भाई अरसे आलम, जो मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं, शौच के लिए देवापुर पोखरे के पास रुके थे। इसी दौरान किशन, नवीन, मुनटून समेत चार लोगों ने उन्हें ड्रोन चोर कहकर गाली-गलौज की और भीड़ के बीच बुरी तरह पीटा। आरोपियों ने युवक को जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए।

पीड़ित के भाई की तहरीर पर थाना बरदह में मु0अ0सं0 288/25 अंतर्गत धारा 115(2)/351(3)/352 BNS के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद उ0नि0 उमेशचन्द्र यादव व पुलिस टीम ने चारों आरोपियों – किशन पुत्र रामचन्द्र, बाबूलाल पुत्र सोचन, सोनू पुत्र अनिल और राकेश पुत्र मेवालाल (सभी निवासी ग्राम लसड़ाखुर्द देवापुर) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों का चालान धारा 170/126/135 BNSS के अंतर्गत अदालत भेजा गया है।

थाना बरदह पुलिस का कहना है कि इस तरह की घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई कर क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने का संदेश दिया गया है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी अफवाह या असत्य सूचना पर प्रतिक्रिया न दें और किसी पर स्वयं न्याय करने की कोशिश न करें। यह भी एक अपराध है।झूठी व भ्रामक सूचनाएं फैलाने वालों के खिलाफ BNSS की धाराओं में कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment