Fri. Dec 20th, 2024

Azamgarh News:आजमगढ़ में ओवरटेक की कोशिश बनी हादसे की वजह, स्कूली बस की ट्रेलर से भिड़ंत.

शेयर जरूर कीजिए.

Azamgarh News :-आजमगढ़ जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह लखनऊ-बलिया मुख्य मार्ग पर पवई लाडपुर के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। एक निजी विद्यालय की स्कूली बस ओवरटेक करने के प्रयास में ट्रेलर से टकरा गई, जिससे बस चालक सहित छह छात्र घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब रानी की सराय के चेकपोस्ट स्थित निजी विद्यालय की बस बच्चों को स्कूल ले जा रही थी। ओवरटेक करते समय चालक ने सामने से आ रहे ट्रेलर को देखकर नियंत्रण खो दिया और बस सीधे ट्रेलर से जा टकराई। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग और वाहन चालक घटनास्थल पर पहुंचे।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और त्वरित कार्रवाई करते हुए बस में फंसे बच्चों और चालक को बाहर निकाला। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रारंभिक इलाज के बाद कुछ बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें अन्य अस्पतालों में रेफर कर दिया गया। घायलों की पहचान बस चालक सुजीत (खुद्दी का पुरा), कक्षा 12 के आसिफ (खासडीह), कक्षा 11 के सुबहान (डेमरी मखदूमपुर), कक्षा 6 के अयान (नोनारी), कक्षा 4 के उस्मान (बखरा), कक्षा 9 की छात्रा रुबा (बखरा), और कक्षा 9 के साजिम (सहिजना) के रूप में हुई है। साजिम की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे शाहगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस घटना पर एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने कहा, “आज सुबह नंदाव मोड़ पर ट्रक और स्कूल वैन की टक्कर में आधा दर्जन बच्चे और चालक घायल हुए हैं। सभी को तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दो बच्चों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।”

By AKHIL

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *