Fri. Dec 20th, 2024

Sarkari Naukari :ITBP हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के 128 पदों पर निकली भर्ती !

शेयर जरूर कीजिए.

Sarkari Naukari-भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) ने हेड कांस्टेबल ड्रेसर पशु चिकित्सा और कांस्टेबल पशु परिवहन व केनेलमैन के कुल 128 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार 12 अगस्त 2024 से 29 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

महत्वपूर्ण तिथियों से सम्बंधित जानकारी

मुख्य बिंदुविवरण
आवेदन की शुरुआत12 अगस्त 2024
आवेदन की अंतिम तिथि29 सितंबर 2024
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि29 सितंबर 2024
परीक्षा तिथिघोषित की जाएगी
प्रवेश पत्रपरीक्षा से पहले उपलब्ध होगा
परिणामजल्द ही सूचित किया जाएगा
आवेदन शुल्कजनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस: ₹100/-
एससी / एसटी / पूर्व सैनिक और सभी वर्ग की महिलाओं के लिए: शून्य
शुल्क भुगतान के माध्यमडेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, या ई-चालान
आयु सीमा (10 सितंबर 2024 तक)न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
अधिकतम आयु:
– कांस्टेबल पशु परिवहन: 25 वर्ष
– हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल केनेलमैन: 27 वर्ष
आयु में छूटआईटीबीपी भर्ती नियम 2024 के अनुसार
पदों का विवरणहेड कांस्टेबल ड्रेसर पशु चिकित्सा (पुरुष/महिला): 09 पद
योग्यता: 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा और पैरा वेटनरी कोर्स, डिप्लोमा या वेटनरी से संबंधित सर्टिफिकेट।
कांस्टेबल पशु परिवहन (पुरुष/महिला): 115 पद
योग्यता: कक्षा 10वीं पास।
कांस्टेबल केनेलमैन (केवल पुरुष): 04 पद
योग्यता: कक्षा 10वीं पास।
शारीरिक योग्यताऊंचाई: पुरुष – 170 सेमी, महिला – 157 सेमी
छाती: पुरुष – 80-85 सेमी
दौड़: पुरुष – 7.30 मिनट में 1.6 किमी, महिला – 4.45 मिनट में 800 मीटर
Join Us

कैसे करें आवेदन:

  1. आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना पढ़ें।
  2. ऑनलाइन आवेदन 12 अगस्त 2024 से 29 सितंबर 2024 तक खुले रहेंगे।
  3. सभी आवश्यक दस्तावेजों को तैयार रखें जैसे पात्रता प्रमाण पत्र, फोटो, हस्ताक्षर, आईडी प्रमाण आदि।
  4. आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक भरें और शुल्क भुगतान करें (यदि लागू हो)।
  5. फॉर्म सबमिट करने से पहले सभी विवरण की जांच करें और सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट लें।

भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आईटीबीपी की आधिकारिक अधिसूचना पढ़ें।

 

By AKHIL

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *