अयोध्या – रामनगर क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मुस्लिम युवक ने खुद को हिंदू बताकर एक युवती से शादी की और बाद में उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता के अनुसार, उनके पड़ोस में रहने वाली एक महिला के माध्यम से उनकी पहचान आरोपी युवक से कराई गई थी, जिसने खुद को हिंदू बताया था। कुछ समय बाद युवक ने पीड़िता को नशीला पदार्थ मिलाकर दुष्कर्म किया और घटना का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते हुए शादी का दबाव बनाया। बाद में देवकाली मंदिर में शादी रचाई गई और दोनों रामनगर क्षेत्र में किराये पर रहने लगे।
शादी के कुछ समय बाद आरोपी का व्यवहार बदल गया। उसने महिला को पूजा-पाठ से रोकना शुरू कर दिया। पीड़िता ने बताया कि एक पुत्री के जन्म के बाद आरोपी ने खुद के मुस्लिम होने का खुलासा किया और धमकी दी कि यदि विरोध किया तो उसका वीडियो वायरल कर देगा। 28 अक्टूबर 2024 को बेटे के जन्म के बाद आरोपी ने उसका खतना कराने और पूरे परिवार का धर्म परिवर्तन करवाने का दबाव बनाया। मना करने पर आरोपी ने पीड़िता की पिटाई की और फिर उसे छोड़कर परिचय कराने वाली महिला के साथ फरार हो गया।पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि 7 अप्रैल को आरोपी ने पाटेश्वरी देवी मंदिर के पास स्कूटी में कार से टक्कर मारकर जान से मारने की कोशिश की।सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर धर्म परिवर्तन सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच कर साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



- नई किरण पहल के तहत आजमगढ़ पुलिस ने दो बिछड़े परिवारों का पुनर्मिलन कराया
- मुबारकपुर पुलिस ने साइबर ठगी के शिकार पीड़ित को ₹19,849 की राशि दिलाई वापस
- आजमगढ़: अपहरण के मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार, पीड़िता सकुशल बरामद
- बिलरियागंज पुलिस की बड़ी सफलता, चोरी की मोटरसाइकिल व अवैध असलहा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
- बिलरियागंज पुलिस ने हत्या के प्रयास में वांछित आरोपी को दबोचा