बिलरियागंज पुलिस ने हत्या के प्रयास में वांछित आरोपी को दबोचा

शेयर जरूर कीजिए.

आजमगढ़। थाना बिलरियागंज पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, 22 मार्च 2025 को ग्राम सेठारी निवासी सूर्यप्रकाश मिश्र ने थाने में तहरीर दी थी कि जमीनी विवाद की रंजिश को लेकर गांव के ही कुछ लोगों ने उनके घर पर लाठी-डंडा और धारदार हथियारों से लैस होकर हमला कर दिया। आरोपियों ने कैमरा तोड़ने के बाद घर में घुसकर उनके भाई, भाभी, भतीजे, पुत्र और पत्नी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। सभी घायलों की हालत नाजुक होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया था। इस घटना में दुकान में तोड़फोड़ और जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है।

मामले में थाना बिलरियागंज में मु.अ.सं. 87/25 धारा 3(5), 333, 109, 110, 115(2), 352, 351(2), 324(4) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

थानाध्यक्ष सुनील कुमार दुबे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 9 अगस्त 2025 को दबिश देकर ग्राम सेठारी निवासी प्रदीप मिश्रा (36 वर्ष) पुत्र विश्वनाथ मिश्रा को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का लंबा आपराधिक इतिहास है, जिसमें बिलरियागंज और कप्तानगंज थानों में कई गंभीर धाराओं के मुकदमे दर्ज हैं।

गिरफ्तार टीम

  • सुनील कुमार दुबे, थानाध्यक्ष बिलरियागंज
  • हे.का. गांधी यादव
  • का. विकास यादव
  • म.का. शशिबाला शुक्ला

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Join Us

Leave a Comment