बिलरियागंज पुलिस की बड़ी सफलता, चोरी की मोटरसाइकिल व अवैध असलहा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

शेयर जरूर कीजिए.

आजमगढ़। थाना बिलरियागंज पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल, अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, दिनांक 08 अगस्त 2025 को उ0नि0 लवकुश कुमार मय हमराह नसीरपुर बाजार में चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान समय करीब 8:50 बजे पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को संदिग्ध स्थिति में रोककर तलाशी ली, जिसमें उसके पास से एक चोरी की स्पलेन्डर प्लस मोटरसाइकिल (काले रंग की), एक देशी तमंचा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान उपेन्द्र उर्फ सोनू यादव पुत्र रामवृक्ष यादव निवासी ग्राम जमील मोहम्मदपुर थाना जीयनपुर, जनपद आजमगढ़ के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में उसने कबूल किया कि उसने अपने साथी विरेंद्र कुमार पुत्र रामप्रताप निवासी सवरुपुर रामपुर थाना जीयनपुर के साथ मिलकर 08 अगस्त 2025 को रेलवे स्टेशन आजमगढ़ से मोटरसाइकिल चोरी की थी और बेचने जा रहा था, तभी पुलिस ने पकड़ लिया।

इस मामले में थाना बिलरियागंज में मुकदमा संख्या 251/2025 धारा 317(2) बीएनएस व मुकदमा संख्या 252/2025 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तारी टीम

  • सुनील कुमार दुबे, थानाध्यक्ष बिलरियागंज
  • उ0नि0 लवकुश कुमार मय हमराह, थाना बिलरियागंज
Join Us

Leave a Comment