मुबारकपुर पुलिस ने साइबर ठगी के शिकार पीड़ित को ₹19,849 की राशि दिलाई वापस

शेयर जरूर कीजिए.

आजमगढ़। थाना मुबारकपुर पुलिस ने साइबर फ्रॉड के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित के खाते में ₹19,849 वापस कराए।

घटना के अनुसार, 12 अगस्त 2024 को शाहमोहम्मदपुर निवासी इकरार हुसैन के मोबाइल पर फ्रॉडस्टर ने APK फाइल इंस्टॉल कराकर ₹35,101 की ऑनलाइन ठगी की थी। पीड़ित ने तुरंत 1930 टोल फ्री नंबर के माध्यम से साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस की कार्रवाई में ₹19,849 की राशि आंध्र प्रदेश के करीमनगर मंडल के आसिफ नगर निवासी आरोपी दावा श्रीवाणी के खाते में होल्ड कराई गई। न्यायालय के आदेश पर 8 अगस्त 2025 को यह राशि पीड़ित के बैंक खाते में वापस कर दी गई।

कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम:

  • निरीक्षक अपराध: अखिलेश शुक्ल
  • उपनिरीक्षक: आशुतोष मौर्य
  • कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए: मेहताब आलम
  • महिला आरक्षी: दीक्षा मिश्रा

मुबारकपुर पुलिस का यह प्रयास साइबर अपराध के पीड़ितों के लिए राहत भरी मिसाल है।

Join Us

Leave a Comment