कुपवाड़ा और पुंछ में पाकिस्तान की फिर फायरिंग, भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब

शेयर जरूर कीजिए.


पाकिस्तान ने संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए एक बार फिर नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर गोलीबारी की। 27-28 अप्रैल की रात को पाकिस्तानी सेना ने कुपवाड़ा और पुंछ जिलों के विपरीत इलाकों में बिना किसी उकसावे के छोटे हथियारों से फायरिंग शुरू कर दी। भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ और प्रभावी जवाब दिया।

यह लगातार तीसरी रात है जब पाकिस्तान ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया है। भारतीय सेना के मुताबिक, इससे पहले 26-27 अप्रैल की रात को भी पाकिस्तानी चौकियों ने तुतमारी गली और रामपुर सेक्टर के सामने बिना किसी उकसावे के फायरिंग की थी। भारतीय सैनिकों ने हर बार संयमित और सटीक जवाबी कार्रवाई करते हुए स्थिति पर नियंत्रण बनाए रखा।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद बढ़ा तनाव
गौरतलब है कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने हालात और भी तनावपूर्ण कर दिए हैं। मंगलवार को सेना की वर्दी में आए आतंकियों ने बायसरन घाटी में पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाई थीं, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी। आतंकियों ने पहले पर्यटकों से उनका धर्म पूछा और फिर उन पर गोलियां चलाईं।

इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए कई मोर्चों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। इसमें सिंधु जल संधि का निलंबन, पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करना और अन्य कई आर्थिक तथा कूटनीतिक कदम शामिल हैं। इसके चलते पाकिस्तान घबराया हुआ है और नियंत्रण रेखा पर लगातार उकसावे वाली गतिविधियों में जुटा है।

पाकिस्तान को डर सताने लगा भारत के जवाब का
रक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, पाकिस्तान को आशंका है कि भारत का जवाब निर्णायक और करारा होगा। इसी डर के चलते पाकिस्तान बौखलाहट में नियंत्रण रेखा पर फायरिंग कर रहा है। हालांकि भारतीय सेना पूरी मुस्तैदी से हर चुनौती का जवाब दे रही है और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है।

Join Us

Leave a Comment