आजमगढ़। मऊ जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के सीधा अहिलासपुर गांव निवासी एक व्यक्ति ने पीजीआई चक्रपानपुर के डॉक्टरों पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित ने सीएमओ आजमगढ़ को शिकायती पत्र देकर बताया कि डॉक्टरों ने उसकी पुत्री के कूल्हे का ऑपरेशन करते समय टूल किट अंदर छोड़ दी और कूल्हे की हड्डी भी तोड़ दी।

पीड़ित राजेश कुमार गुप्ता के अनुसार, उनकी पुत्री रूपा गुप्ता का कूल्हे का ऑपरेशन पहले मऊ में हुआ था, जिससे वह ठीक हो गई थी। बाद में स्क्रू निकलवाने के लिए वह पीजीआई चक्रपानपुर के आर्थोपेडिक विभाग पहुंची। डॉक्टरों ने 28 जनवरी को भर्ती कर लिया और एक फरवरी 2025 को ऑपरेशन किया।
राजेश गुप्ता का आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने गंभीर लापरवाही बरती, जिससे उनकी पुत्री के कूल्हे की हड्डी टूट गई और अंदर टूल किट छूट गई। इसके बावजूद सात फरवरी को टांका लगाकर मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया। इसके बाद से रूपा अपने पैर पर खड़ी नहीं हो पा रही थी। जब परिजनों ने दोबारा डॉक्टरों से संपर्क किया तो उन्हें हर बार आश्वासन देकर टाल दिया गया।
बाद में जब रूपा को लक्षिरामपुर स्थित एक चिकित्सक को दिखाया गया तो उन्होंने एक्स-रे कराने की सलाह दी। एक्स-रे रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि ऑपरेशन के दौरान टूल किट कूल्हे में छूट गई है और हड्डी भी टूटी हुई है।
पीड़ित पिता ने सीएमओ आजमगढ़ से पूरे मामले की जांच कराकर दोषी डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही उन्होंने क्षतिपूर्ति देने की भी अपील की है।

यह भी पढ़ें
- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना