आजमगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पवई थाना क्षेत्र से अवैध तमंचा व कारतूस सहित अभियुक्त गिरफ्तार

शेयर जरूर कीजिए.


थाना पवई पुलिस ने क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 18 दिसंबर 2025 को थाना पवई के वरिष्ठ उपनिरीक्षक गोपालजी पुलिस टीम के साथ संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग में मामूर थे। इसी दौरान मुखबिर खास से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बलुआ मोड़ से लगभग 200 मीटर आगे, ग्राम सुलेमापुर जाने वाले मार्ग पर एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका और उसकी तलाशी ली।

तलाशी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा (.315 बोर) तथा एक अदद जिंदा कारतूस (.315 बोर) बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने इस संबंध में थाना पवई पर मु0अ0सं0 335/25, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

  • नाम: शशिकान्त यादव उर्फ फनगा
  • पिता का नाम: रामकृपाल यादव
  • निवासी: महमदपुर सुरिस, पोस्ट शाहगंज, थाना शाहगंज, जनपद जौनपुर
  • अस्थायी पता: फत्तनपुर, थाना पवई, जनपद आजमगढ़

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास

  1. मु0अ0सं0 269/2025, धारा 302 भादवि, थाना पवई, जनपद आजमगढ़
  2. मु0अ0सं0 335/25, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना पवई, जनपद आजमगढ़

गिरफ्तारी का समय व स्थान

  • दिनांक: 18.12.2025
  • समय: रात्रि 23:04 बजे
  • स्थान: बलुआ मोड़ से 200 मीटर आगे, ग्राम सुलेमापुर जाने वाला मार्ग

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

  1. व0उ0नि0 गोपालजी
  2. उ0नि0 विशाल चक्रवर्ती
  3. का0 सज्जाद अहमद
  4. का0 विकास यादव

पुलिस के अनुसार अभियुक्त से संबंधित अन्य बिंदुओं पर जांच की जा रही है तथा अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है

Leave a Comment