सनबीम स्कूल आज़मगढ़ में ‘कलासंगम 2025–26’ का भव्य आयोजन

शेयर जरूर कीजिए.

आज़मगढ़। सनबीम स्कूल आज़मगढ़ में वार्षिक समारोह ‘कलासंगम 2025–26’ का भव्य और उत्साहपूर्ण आयोजन किया गया। इस वर्ष समारोह की थीम “10 वर्षों की गौरवशाली यात्रा, सफलता और एकता” रही, जिसके माध्यम से विद्यालय ने अपनी दशक भर की उपलब्धियों, प्रगति और टीमवर्क को खूबसूरती से प्रस्तुत किया।

समारोह की शुरुआत उन कर्मचारियों के सम्मान से हुई, जिन्होंने विद्यालय में 6 वर्ष से अधिक सेवाएँ पूरी की हैं। संस्था ने उनके समर्पण और योगदान को सराहते हुए उन्हें सम्मानित किया।

कार्यक्रम में प्रस्तुत की गई सांस्कृतिक झलकियाँ दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण रहीं। विद्यार्थियों ने नारी शक्ति, महाकुंभ, पहलगाम हमला, वन संरक्षण (Save Forest) और वंदे मातरम् जैसे विषयों पर प्रभावशाली प्रस्तुतियाँ दीं। एक विशेष प्रस्तुति में विद्यालय की 10 वर्षों की गौरवमयी यात्रा को उजागर किया गया, जिसने उपस्थित सभी अतिथियों को प्रभावित किया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में

  • सुश्री अर्चना सिंह, प्रिंसिपल, सनसिटी वाराणसी
  • सुश्री विभा राय, हेड मिस्ट्रेस, सनबीम भगवाँनपुर, वाराणसी
    उपस्थित रहीं।
    दोनों अतिथियों ने विद्यालय की निरंतर प्रगति की सराहना की और विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा की।
Join Us

समारोह में विभिन्न क्षेत्रों से आए अनेक गणमान्य अतिथियों और भारी संख्या में मौजूद अभिभावकों ने बच्चों की प्रस्तुतियों को सराहा और विद्यालय के प्रयासों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।

कार्यक्रम का सबसे गौरवशाली क्षण तब आया जब होप हाउस को शैक्षणिक वर्ष 2024–25 की सर्वश्रेष्ठ हाउस ट्रॉफी प्रदान की गई। यह सम्मान बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स और विद्यालय के अध्यक्ष श्री भोला प्रसाद द्वारा वर्षभर के उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर दिया गया।

‘कलासंगम 2025–26’ एक सुव्यवस्थित, उच्च-स्तरीय और यादगार आयोजन साबित हुआ, जिसने सनबीम स्कूल आज़मगढ़ की 10 वर्षीय सफल यात्रा को और अधिक भव्यता प्रदान की। यह कार्यक्रम विद्यालय के विज़न, रचनात्मकता और अनुशासन का एक शानदार प्रतीक बनकर सामने आया।

Leave a Comment