थाना-कोतवाली, आज़मगढ़ : शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, चार लाख की ठगी व मारपीट करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

शेयर जरूर कीजिए.

थाना मेहनगर क्षेत्र की एक युवती द्वारा थाना कोतवाली पर प्रार्थना पत्र देकर गंभीर आरोप लगाए जाने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
वादिनी ने आरोप लगाया कि आदित्य सिंह पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम पल्हनी शरीफुद्दीनपुर, थाना सिधारी, जनपद आज़मगढ़ ने उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए और इस दौरान करीब चार लाख रुपये भी हड़प लिए। युवती का कहना है कि आरोपी उसे कई बार अपने घर भी ले जाता था।

वादिनी ने आरोप लगाया कि जब वह गर्भवती हुई और शादी की बात कही, तो आरोपी और उसकी मां रम्भा सिंह मिलकर उसे प्रताड़ित करने लगे। युवती ने बताया कि आरोपी ने उसे लखनऊ ले जाकर शादी भी की, लेकिन बाद में अपनी मां के साथ मिलकर दवा खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया।

युवती के अनुसार, 29 अगस्त 2025 को आरोपी ने उसके कमरे में घुसकर मारपीट की, सिर फोड़ दिया और जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं, आरोपी अपनी मां और दोस्तों के साथ जिम में भी पहुंचा और वहां युवती की पिटाई की, मोबाइल तोड़ दिया तथा गला दबाकर जान से मारने की धमकी दी।

वादिनी ने यह भी बताया कि आरोपी उसके परिवारवालों को भी रोज फोन करके धमकी दे रहा था। हाल ही में आरोपी ने अपने दोस्तों के जरिए उसे सड़क पर गाड़ी से कुचलने की कोशिश भी की।
इस मामले में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 429/2025 धारा 69/89/115(2)/352/351(2)/324(4) BNS के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

मुखबिर की सूचना पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक दल प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल सर्वेश विक्रमकांस्टेबल नीरज कुमार की टीम ने 3 सितंबर 2025 को सुबह 10:40 बजे भंवरनाथ रोड स्थित कुलदीप गुटखा पान की दुकान के पास से आरोपी आदित्य सिंह (26 वर्ष) को नियमानुसार हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

  • नाम: आदित्य सिंह
  • पिता का नाम: राम सिंह
  • निवासी: ग्राम पल्हनी शरीफुद्दीनपुर, थाना सिधारी, जनपद आज़मगढ़
  • आयु: 26 वर्ष
  • पंजीकृत अभियोग: मु0अ0सं0 429/2025
  • धारा: 69/89/115(2)/352/351(2)/324(4) BNS
  • थाना: कोतवाली, आज़मगढ़

गिरफ्तारी टीम

  • वरिष्ठ उपनिरीक्षक: दल प्रताप सिंह
  • हेड कांस्टेबल: सर्वेश विक्रम
  • कांस्टेबल: नीरज कुमार

पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Comment