Azamgarh News:जान से मारने की नियत से हमला करने वाले 05 अभियुक्त गिरफ्तार

शेयर जरूर कीजिए.

Azamgarh News:दिनांक 17 अक्तूबर 2025 को वादी द्वारा थाना पवई में एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें बताया गया कि शेरजहाँपुर मेले के दौरान ग्राम कोहड़ा के दो पक्षों में आपसी कहासुनी हो गई थी। मेले से लौटने के बाद ग्राम कोहड़ा में विनोद राजभर, अंकित, भानू, राजेन्द्र, अनुज, आनंद, गौतम आदि ने अकुर राजभर, रवि राजभर, आदित्य राजभर और राजेश राजभर पर जान से मारने की नियत से हमला कर दिया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई।

इस संबंध में थाना पवई में मु0अ0सं0 289/2025 धारा 115(2)/352/351(3)/109(1)/3(5) बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।


आज दिनांक 17.10.2025 को उपनिरीक्षक लाल बहादुर बिन्द मय हमराह टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर सज्जाद साई के ट्यूबवेल के पास से पाँच वांछित अभियुक्तों को समय लगभग 11:45 बजे गिरफ्तार किया गया।  
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम इस प्रकार हैं –  
1. विनोद पुत्र मोहन (उम्र 46 वर्ष)  
2. आदित्य पुत्र विजय (उम्र 19 वर्ष)  
3. रवि उर्फ गौतम पुत्र विजय (उम्र 26 वर्ष)  
4. अंकुल पुत्र रामकमल (उम्र 19 वर्ष)  
5. राजेश पुत्र स्व. योगेन्द्र (उम्र 25 वर्ष)  
सभी निवासी ग्राम कोहड़ा, थाना पवई, जनपद आजमगढ़ हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान माननीय न्यायालय में किया जा रहा है।


Leave a Comment