Azamgarh News;साइबर जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 17 अक्तूबर 2025 को जनपद आज़मगढ़ पुलिस द्वारा आमजन को साइबर अपराधों से जागरूक करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लाइव लेक्चर सीरीज़ आयोजित की गई।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को ओटीपी फ्रॉड, यूपीआई धोखाधड़ी, डिजिटल अरेस्ट, फर्जी लिंक और सोशल मीडिया फ्रॉड जैसे बढ़ते साइबर अपराधों से बचाव के उपायों की जानकारी देना रहा।
कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 एवं वेबसाइट www.cybercrime.gov.in के माध्यम से शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया समझाई गई। साथ ही, लाइव सत्र के दौरान प्राप्त शिकायतों और प्रश्नों के उत्तर भी विशेषज्ञों द्वारा दिए गए।
इस सत्र का संचालन हेड कांस्टेबल ओम जायसवाल द्वारा किया गया। पुलिस प्रशासन ने बताया कि आगामी सत्रों में वरिष्ठ अधिकारीगण एवं साइबर विशेषज्ञों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाएगी।
जनपद आज़मगढ़ पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे आगामी लाइव लेक्चर सीरीज़ में अधिक से अधिक संख्या में जुड़ें और स्वयं तथा अपने परिजनों को साइबर अपराधों से सुरक्षित रखने हेतु जागरूक बनें।
