आजमगढ़ :मुठभेड़ में लूट का अभियुक्त घायल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

शेयर जरूर कीजिए.


आजमगढ़। थाना बरदह पुलिस को शुक्रवार की रात बड़ी सफलता मिली जब लूट के अभियुक्त के साथ मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश घायल हो गया। घटना थाना बरदह क्षेत्र के ग्राम हदिसा दयालपुर नहर के पास हुई, जहां पुलिस टीम से हुई मुठभेड़ में अभियुक्त आनन्द यादव पुत्र राम सकल यादव निवासी ग्राम चिटको, थाना चन्दवक, जनपद जौनपुर के दाहिने पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसे घायल अवस्था में हिरासत में लेकर इलाज के लिए सीएचसी बरदह भेजा, जहाँ से उसे जिला अस्पताल आजमगढ़ रेफर कर दिया गया।

बरामदगी के दौरान पुलिस ने एक तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, एक काली हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, ₹6300 नगद व एक मोबाइल फोन बरामद किया। यह मोबाइल और नकदी हाल ही में हुई लूट की घटना से संबंधित बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार, दिनांक 10 अक्टूबर 2025 को ग्राम सकरामऊ निवासी पतिराम प्रजापति ने थाना बरदह में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका पुत्र दीपक प्रजापति (जो गौरा बादशाहपुर में ग्राहक सेवा केंद्र संचालित करता है) ₹1,50,000 लेकर घर लौटते समय दुर्गापुर पुलिया के पास चार अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट लिया गया था। इस घटना के संबंध में मु.अ.सं. 373/24 धारा 303(2) बीएनएस में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में गठित टीमों ने लगातार प्रयास करते हुए पहले ही तीन अभियुक्त —
आशुतोष सिंह पुत्र संजीव सिंह निवासी सिधौना मानिकपुर, थाना मेहनाजपुर
गौरव जायसवाल पुत्र हरिलाल निवासी सकटही, थाना चन्दवक (जौनपुर)
विपिन यादव पुत्र राजपत यादव निवासी सकरामऊ, थाना बरदह —
को गिरफ्तार कर लिया था। उनकी निशानदेही पर अन्य तीन अभियुक्तों — संदीप यादव, शिवम उर्फ पग्गू यादव और आनन्द यादव — के नाम प्रकाश में आए थे।

इन्हीं में से एक वांछित अभियुक्त आनन्द यादव को पुलिस ने शुक्रवार रात मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया। इस दौरान अभियुक्त ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस की आत्मरक्षार्थ फायरिंग में वह घायल हो गया।

अभियुक्त ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने अपने साथियों के साथ दुर्गापुर पुलिया के पास ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से लूट और देवगांव के एक मंदिर में चोरी की थी। उसके खिलाफ थाना बरदह व देवगांव में अलग-अलग मुकदमे दर्ज हैं।


मु.अ.सं. 306/2025 धारा 310(2)/317(3)/61(2) बीएनएस – थाना बरदह, जनपद आजमगढ़

मु.अ.सं. 316/2025 धारा 305/317(2) बीएनएस – थाना देवगांव, जनपद आजमगढ़

पुलिस ने बताया कि फील्ड यूनिट द्वारा वैज्ञानिक एवं इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। अभियुक्त के विरुद्ध आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।

Leave a Comment