आजमगढ़:समाजसेवी लल्लन चौहान समाजवादी पार्टी में हुए शामिल, नेहरू हॉल आजमगढ़ में स्वागत समारोह आयोजित

शेयर जरूर कीजिए.


आजमगढ़ के नेहरू हॉल कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजसेवी और कुशल उद्यमी लल्लन चौहान का पार्टी में जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समर्थक और कार्यकर्ता जुटे, जिन्होंने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सांसद धर्मेंद्र यादव (मुख्य सचेतक, लोकसभा) ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान शासन में गरीबों, मजदूरों, दलितों, पिछड़ों और मुसलमानों पर अन्याय व अत्याचार की सारी सीमाएं पार हो चुकी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी मशीनरी और अफसरशाही पूंजीपतियों के हित में काम कर रही है, जिससे देश में संगठित भ्रष्टाचार बढ़ा है।

उन्होंने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी अपने चरम पर हैं। शिक्षा और स्वास्थ्य आम जनता की पहुंच से बाहर होती जा रही है। सरकार सरकारी संस्थानों को औने-पौने दाम पर बेच रही है और नौकरियों को आउटसोर्सिंग तथा संविदा के जरिए चहेतों को बांट रही है, जिससे आरक्षण का लाभ भी वंचितों तक नहीं पहुंच पा रहा है।

धर्मेंद्र यादव ने आगे कहा, “वोट तो पिछड़े और दलितों का है लेकिन फायदा पूंजीपतियों को मिल रहा है। इसलिए 2027 में समाजवादी पार्टी गरीबों की सरकार बनाने के लिए पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) वर्ग की ताकत को संगठित कर रही है।”

इस अवसर पर लल्लन चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि वे पूरी निष्ठा के साथ समाजवादी विचारधारा और अखिलेश यादव के नेतृत्व में काम करेंगे। उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 2027 में अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने के लिए वे पूरी ताकत झोंक देंगे। उन्होंने कहा कि सिर्फ समाजवादी पार्टी ही पिछड़ों, दलितों और गरीबों को उनका हक दिला सकती है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश एडवोकेट ने की और संचालन राम आसरे चौहान ने किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित नेता:

  • हवलदार यादव (जिला अध्यक्ष, सपा)
  • दरोगा प्रसाद सरोज (सांसद)
  • नंदकिशोर यादव (पूर्व सांसद)
  • संग्राम यादव (विधायक)
  • नफीस अहमद, पूजा सरोज
  • कमला प्रसाद यादव (पूर्व एमएलसी)
  • महेंद्र चौहान, राकेश यादव गुड्डू
  • श्याम देव चौहान, अशोक चौहान
  • पन्नालाल चौहान, अजीत कुमार राव
  • राम आसरे चौहान, अब्दुल्ला
  • विवेक सिंह, राम नयन एडवोकेट
  • योगेंद्र चौहान, सुषमा चौहान
  • बबीता चौहान, सरोज चौहान
  • सुशील आनंद (पूर्व प्रमुख), संतोष कुमार गौतम
  • राम बुझारत यादव, योगेश चौहान एडवोकेट
  • दीपचंद विशारद, प्रेम यादव (पूर्व चेयरमैन)
  • डॉ. हरिराम सिंह यादव, जगदीश यादव
  • डॉ. धनराज यादव, अशोक यादव भोला
  • कुणाल मौर्या, सूरज राजभर, राजेश यादव सहित तमाम नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Join Us

Leave a Comment