सहमति संबंधी में रह रही पूजा मंडल उर्फ झरना की गला काटकर हत्या के सनसनीखेज मामले में पुलिस अब भी सिर की तलाश में जुटी है। गुरुग्राम पुलिस की टीम आरोपी की निशानदेही पर उत्तराखंड के खटीमा पहुंची है, जहां एक बरसाती नाले में महिला का सिर फेंके जाने की जानकारी सामने आई है।
बारिश के चलते नाले में जलस्तर बढ़ गया है और वहां मगरमच्छों की मौजूदगी भी सिर की बरामदगी में बड़ी बाधा बनी हुई है। पुलिस को बार-बार तलाशी अभियान रोकना पड़ रहा है, हालांकि जलस्तर कम होते ही प्रयास दोबारा शुरू कर दिए जाते हैं।
मुख्य आरोपी मुश्ताक अहमद के पिता अली अहमद से रिमांड के दौरान मिली जानकारी के आधार पर पुलिस सिर की तलाश कर रही है। अली अहमद ने पुलिस को बताया कि 32 वर्षीय पूजा मंडल की गला काटकर हत्या करने के बाद उसका धड़ एक चादर में लपेटकर नाले के पास झाड़ियों में फेंक दिया गया था, जबकि सिर को नाले में बहा दिया गया।
बंगाली कॉलोनी, उधम सिंह नगर (उत्तराखंड) निवासी पूजा मंडल की हत्या 30 जनवरी को की गई थी। इस मामले में पुलिस ने गोरी खेड़ा गांव निवासी मुश्ताक को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में पता चला कि वारदात को अंजाम देने में उसके भाई सद्दाम हुसैन और पिता अली अहमद की भी भूमिका थी। आरोपी की निशानदेही पर महिला का धड़ पहले ही उत्तराखंड में एक नहर पुल के नीचे से बरामद कर लिया गया था।
अब सिर की तलाश बरसाती नाले में की जा रही है। मगरमच्छों की मौजूदगी को देखते हुए आशंका है कि सिर को मगरमच्छ खा गए होंगे। फिलहाल तलाशी अभियान जारी है और पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है।

