आजमगढ़। पुलिस ने अवैध असलहा रखने वाले एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई की है। थाना फूलपुर पुलिस ने रात में की गई चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त के कब्जे से 315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ पहले से छह मुकदमे दर्ज हैं।
घटना का विवरण
दिनांक 02 दिसंबर 2025 को उपनिरीक्षक रज्जन द्विवेदी मय हमराह टीम द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अम्बारी चौराहा, नहर पुलिया के पास चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान समय लगभग 8:30 बजे एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा पीछा कर उसे पकड़ लिया गया।
पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम लाल मोहम्मद उर्फ लल्लू पुत्र हाजी हसन निवासी मुडियार, थाना फूलपुर, उम्र 45 वर्ष बताया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक नाजायज तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
मुकदमा पंजीकरण
अभियुक्त के विरुद्ध थाना फूलपुर पर मु0अ0सं0 567/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की गई है।
आपराधिक इतिहास वाला बदमाश
गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ पूर्व में भी हत्या के प्रयास, गैंगस्टर एक्ट व गो-वध निवारण अधिनियम सहित कुल 6 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें—
- 48/2021 – 3/5A/8 गो–वध निवारण अधि0, 3/11 पशु क्रूरता
- 279/2019 – 307, 336 आईपीसी व गो–वध निवारण
- 134/2020 – गैंगस्टर एक्ट
- 01/2021 – 307 आईपीसी व 3/25 आर्म्स एक्ट
- 189/2022 – गैंगस्टर एक्ट
- 567/2025 – 3/25 आर्म्स एक्ट
गिरफ्तारी टीम
– उ0नि0 रज्जन द्विवेदी
– हे0का0 दीनबंधु
– हे0का0 बृजेश कुमार
– का0 दयाशंकर
– का0 मुनीब कुमार
– का0 रजनीश कुमार
– का0 अरविन्द कुमार, थाना फूलपुर
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार/बरामदगी की पूरी कार्रवाई के दौरान सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन किया गया।