अवैध तमंचे के साथ अपराधी गिरफ्तार, आजमगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई

शेयर जरूर कीजिए.
Join Us

आजमगढ़ पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए एक अपराधी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तारी का विवरण:

दिनांक 20 मार्च 2025, को थाना महराजगंज पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान व0उ0नि0 कैलाश सिंह यादव व उनकी टीम ने खोजापुर गेट से बृजेश उर्फ भीम साहनी (पुत्र छोटेलाल साहनी, निवासी अवसानपुर, महराजगंज, आजमगढ़) को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के पास से एक 315 बोर का अवैध देशी तमंचा और 02 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

गिरफ्तारी रात्रि 08:15 बजे की गई, जिसके आधार पर थाना महराजगंज में मु0अ0सं0 101/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

अपराधी का आपराधिक इतिहास:

गिरफ्तार अभियुक्त बृजेश उर्फ भीम साहनी के खिलाफ पहले से कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या, गैंगस्टर एक्ट और आईटी एक्ट के गंभीर अपराध शामिल हैं।

क्र.सं.मु0अ0सं0धाराथाना
194/19302 भादविमहराजगंज
2157/193(1) गैंगस्टर एक्टमहराजगंज
312/25351(4) बीएनएस व 67A आईटी एक्टमहराजगंज
434/25351(2)/352 बीएनएस व 67A आईटी एक्टमहराजगंज
5101/253/25 आर्म्स एक्टमहराजगंज

आजमगढ़ पुलिस ने इस कार्रवाई के जरिए अपराधियों को कड़ा संदेश दिया है कि जिले में अपराध और अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की इस सख्ती से अपराध नियंत्रण में मदद मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Leave a Comment