आजमगढ़ पुलिस व एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, 2.80 क्विंटल गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

शेयर जरूर कीजिए.
Join Us

आजमगढ़, 21 मार्च 2025 – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत मेंहनाजपुर पुलिस और एसटीएफ वाराणसी की संयुक्त टीम ने 2 क्विंटल 80 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ एक अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर के कब्जे से 1450 रुपये नकद, एक Redmi मोबाइल फोन और तस्करी में प्रयुक्त ट्रक (HP64B6043) बरामद किया गया।

कैसे हुई गिरफ्तारी?

मेंहनाजपुर थानाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार सिंह और एसटीएफ प्रभारी पुनीत परिहार को सूचना मिली कि एक संदिग्ध ट्रक (HP64B6043) गाजीपुर की ओर से मेंहनाजपुर की तरफ आ रहा है। इस पर पुलिस टीम ने मेंहनाजपुर-औड़िहार रोड पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग शुरू की। रात करीब 1:40 बजे एक ट्रक को रोका गया और चालक से पूछताछ की गई।

चालक ने अपना नाम भूपेन्द्र कुमार (30 वर्ष), निवासी कागड़ा घाट, ग्राम पलहेच, थाना कड़ाघाट, जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश बताया। पूछताछ में उसने ट्रक में प्लास्टिक दाना लोड होने की बात कही, लेकिन घबराहट के कारण पुलिस को शक हुआ। जब उससे असम से दिल्ली जाने के बजाय इस रास्ते से जाने का कारण पूछा गया, तो वह चुप हो गया और फिर गाड़ी में 14 बोरी में 28 पैकेट गांजा (2 क्विंटल 80 किलोग्राम) होने की बात स्वीकार कर ली।

पूछताछ में किया बड़ा खुलासा

गिरफ्तार अभियुक्त भूपेन्द्र कुमार ने बताया कि वह खुद ही इस ट्रक का मालिक है और कई बार असम से गांजा लाकर अलग-अलग जगहों पर सप्लाई कर चुका है। इस बार भी वह असम से गांजा लेकर आया था और दिल्ली पहुंचाने से पहले इसे रास्ते में कहीं सप्लाई करने वाला था, लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

बरामद सामान:

2 क्विंटल 80 किलोग्राम अवैध गांजा
ट्रक HP64B6043
1450 रुपये नकद

गिरफ्तार तस्कर पर मामला दर्ज

गिरफ्तार अभियुक्त भूपेन्द्र कुमार के खिलाफ मेंहनाजपुर थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत केस (मु.अ.सं. 27/25) दर्ज किया गया है।

पुलिस टीम की सराहनीय कार्रवाई

मेंहनाजपुर थाना पुलिस टीम:

  • थानाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार सिंह
  • उ.नि. विक्रान्त मिश्रा
  • कांस्टेबल विनोद यादव, सत्यप्रकाश यादव, दीपू पांडेय
  • महिला कांस्टेबल सोमवती

एसटीएफ वाराणसी टीम:

  • निरीक्षक पुनीत परिहार
  • उ.नि. आलोक कुमार सिंह
  • हेड कांस्टेबल अनिल कुमार चौरसिया, अभय विक्रम सिंह, बलवन्त सिंह यादव
  • कांस्टेबल चालक राजेश कुमार उपाध्याय

पुलिस का बयान

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस गिरफ्तारी से अंतर्राज्यीय तस्करी के नेटवर्क पर बड़ा प्रहार हुआ है। आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Comment