Azamgarh News: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त जीयनपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तारथाना जीयनपुर पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, पीड़िता को अज्ञात स्थान पर रखने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 08 दिसंबर 2025 को थाना जीयनपुर पर प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा संख्या 498/2025 धारा 69/127(2)/351(3) बीएनएस व 4(2) पास्को एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था, जिसमें कुल चार अभियुक्त नामजद थे।
पुलिस के अनुसार, दिनांक 23 दिसंबर 2025 को उपनिरीक्षक अमित कुमार वर्मा ने हमराह पुलिस बल के साथ मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त हरिश्चन्द्र चौहान उर्फ श्यामप्यारे पुत्र धर्मराज चौहान, उम्र लगभग 24 वर्ष, निवासी ग्राम भरौली, थाना जीयनपुर, जनपद आजमगढ़ को अजमतगढ़ नहर के पास से समय करीब 11:15 बजे नियमानुसार पुलिस हिरासत में लिया। मामले में अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही जारी है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अमित कुमार वर्मा तथा हेड कांस्टेबल राजेश कुमार, थाना जीयनपुर, जनपद आजमगढ़ शामिल रहे।