C.B.S.E बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणाम में C.P.S ग्रुप ऑफ स्कूल ने एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन

शेयर जरूर कीजिए.

कक्षा-10 में सादमान हबीब (ब्वाज ग्रुप) ने 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। वहीं, गर्ल्स ग्रुप की कु. श्रुति यादव ने 95.60 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इसके अतिरिक्त कक्षा-10 में कु. अर्पिता सिंह एवं शुभम यादव ने सयुक्त रूप से 95 प्रतिशत, अनुराग यादव एवं कु. अंशिका यादव ने सयुक्त रूप से 94 प्रतिशत, सहर्ष प्रजापति एवं कु. महक यादव ने 93 प्रतिशत तथा आयुष चौहान ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय की गरिमा बढ़ाई।

कक्षा-12 में कु. अंशिका गुप्ता ने कामर्स ग्रुप में 95 प्रतिशत, शिवांश साईं ने कला वर्ग में 94 प्रतिशत, कु. ज्योति मौर्या ने मैथ ग्रुप में 94 प्रतिशत तथा सयुक्त रूप से कु. कालिंदी राय एवं संजय कुमार गोंड ने बायो ग्रुप*में 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप किया।

विद्यालय के संस्थापक जनाब अयाज़ अहमद खाँ प्रबंधक *नवाज अहमद खाँ, प्रधानाचार्या सुश्री रेखा सिंह, तरन्नुम खॉनम डॉ. आजाद अहमद खाँ सहित विद्यालय परिवार के अन्य सदस्यों ने सभी छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं शिक्षकों को बधाई दी। साथ ही भविष्य में भी इसी प्रकार उत्कृष्ट परिणाम लाने की शुभकामनाएँ दीं।

Join Us

Leave a Comment