आजमगढ़:गुजरात से दो साल से लापता 16 वर्षीय किशोर को आजमगढ़ पुलिस ने किया बरामद, इंस्टाग्राम आईडी को ट्रेस कर परिजनों से मिलाया

शेयर जरूर कीजिए.


आजमगढ़: पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए दो वर्षों से लापता 16 वर्षीय किशोर सोनू सिंह को गुजरात के मोरबी जिले से सकुशल बरामद कर लिया। किशोर को इंस्टाग्राम आईडी को तकनीकी तरीके से ट्रेस कर पुलिस टीम ने ढूंढ निकाला और परिजनों से मिलाया। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत की गई।

घटना का पूरा विवरण:

3 सितंबर 2023 को वादी धीरज सिंह निवासी सुम्हाडीह, थाना पवई, आजमगढ़ ने अपने मामा इन्द्रकुमार सिंह के 14 वर्षीय बेटे सोनू सिंह के लापता होने की सूचना थाना पवई पर दर्ज कराई थी। सोनू 30 अगस्त 2023 को बिना किसी को बताए घर से चला गया था। इस आधार पर थाना पवई पर मुकदमा संख्या 279/23 धारा 363 भादवि के तहत अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया।

शुरुआती प्रयासों के बावजूद किशोर की कोई जानकारी नहीं मिल सकी। इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले की विवेचना एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) को सौंप दी गई।

आज, 13 मई 2025 को AHTU प्रभारी निरीक्षक अभयराज मिश्रा के नेतृत्व में उ0नि0 बेचू प्रसाद यादव और का0 आशीष प्रताप सिंह, सर्विलांस सेल के हे0का0 संजय कुमार के सहयोग से किशोर की इंस्टाग्राम आईडी को ट्रेस किया गया। इसके आधार पर टीम ने गुजरात के मोरबी जनपद स्थित राजपर कस्बे में पहुंचकर सोनू सिंह को सकुशल बरामद किया।

बरामदगी के समय सोनू की उम्र लगभग 16 वर्ष थी। पुलिस टीम ने उसे परिवार से मिलाकर मामले को शांतिपूर्वक सुलझा लिया।

  • नाम: सोनू सिंह
  • पिता का नाम: इन्द्रकुमार सिंह
  • निवास: मूल निवासी छताई, थाना शाहगंज, जनपद जौनपुर; वर्तमान पता – सुम्हाडीह, थाना पवई, जनपद आजमगढ़
  • उम्र: करीब 16 वर्ष

बरामद करने वाली पुलिस टीम:

  1. प्रभारी निरीक्षक अभयराज मिश्रा, AHTU
  2. उपनिरीक्षक बेचू प्रसाद यादव
  3. कांस्टेबल आशीष प्रताप सिंह, AHTU
  4. हेड कांस्टेबल संजय कुमार, सर्विलांस सेल, आजमगढ़

आजमगढ़ पुलिस की इस सफलता से न सिर्फ एक परिवार को दो साल पुराना चैन मिला है, बल्कि यह भी प्रमाणित हुआ कि तकनीक के सही उपयोग और पुलिस की सतर्कता से गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश संभव है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने टीम को इस कार्य के लिए सराहना पत्र देने की घोषणा की है।

Join Us

Leave a Comment