थाना-जीयनपुर: 24 घंटे में हत्या का खुलासा, 1 अभियुक्त गिरफ्तार

शेयर जरूर कीजिए.
Join Us

आजमगढ़ जिले के जीयनपुर थाना क्षेत्र में 24 घंटे के भीतर हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त कुदाल, मृतक का मोबाइल फोन और आधार कार्ड बरामद किया है।01 अप्रैल 2025 को वादी रामदुलारे निवासी ग्राम खालिसा, थाना मुहम्मदाबाद, मऊ ने जीयनपुर थाने में अपने बेटे राकेश (27) की हत्या की तहरीर दी। उन्होंने बताया कि 31 मार्च की शाम उनका बेटा राकेश अपनी गाड़ी (UP 54 AS 2624) से अपने मित्र शैलेश पुत्र अंबिका, निवासी फैजुल्लाह जहिरुल्लाह, थाना जीयनपुर के घर गया था, जहां शैलेश, उसके भाई, मां और बहनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी।

इस शिकायत के आधार पर थाना जीयनपुर में मु0अ0स0 125/2025 धारा 103(1)/3(5) BNS के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।2 अप्रैल 2025 को थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह और उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर शैलेश पुत्र अंबिका को फैजुल्लाह जहिरुल्लाह चट्टी से सुबह 5:30 बजे गिरफ्तार किया। अभियुक्त की निशानदेही पर उसके घर के पीछे स्थित प्याज के खेत से हत्या में प्रयुक्त कुदाल, मृतक का मोबाइल फोन और आधार कार्ड बरामद किया गया।

अभियुक्त का कबूलनामा:

पूछताछ में अभियुक्त शैलेश ने बताया कि वह टाइल्स-मार्बल का काम करता है और मृतक राकेश भी उसका मित्र था। शैलेश ने बताया कि वह एक लड़की से फोन पर बातचीत करता था, लेकिन राकेश ने चोरी से उसका नंबर निकालकर उस लड़की से खुद संपर्क करना शुरू कर दिया। जब उसे यह बात पता चली, तो उसने राकेश को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।

31 मार्च की रात जब राकेश शैलेश के घर रुका, तो रात 1 बजे शैलेश ने कुदाल से उसके सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। शव को ठिकाने लगाने की हिम्मत न होने पर उसने घर में ही छोड़ दिया और सुबह फरार हो गया।

गिरफ्तार अभियुक्त:

  • शैलेश पुत्र अंबिका, निवासी फैजुल्लाह जहिरुल्लाह, थाना जीयनपुर, आजमगढ़ (उम्र 20 वर्ष)

बरामदगी:

  1. हत्या में प्रयुक्त कुदाल
  2. मृतक का मोबाइल फोन
  3. मृतक का आधार कार्ड

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:

  1. थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह
  2. उपनिरीक्षक अमित कुमार वर्मा
  3. कांस्टेबल जितेंद्र यादव
  4. कांस्टेबल जयसिंह पटेल
  5. कांस्टेबल अवनीश यादव

पुलिस ने मामले में आगे की विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

Leave a Comment