थाना मुबारकपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई — हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्त दक्षराज यादव उर्फ मेटू गिरफ्तार, आलाजुर्म लोहे का डिस्क ब्रेक रिंग बरामद

शेयर जरूर कीजिए.
 


दिनांक 18 अगस्त 2025 को ग्राम लारपुर नैठी निवासी श्री चौथी यादव पुत्र सुदीन यादव ने थाना मुबारकपुर में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वे अपनी गाय चराते समय उनके पट्टीदारों — रामनयन यादव, धर्मराज यादव, कृष्णा यादव, दक्षराज यादव एवं श्यामराज यादव — ने योजना बनाकर धारदार हथियार से उन पर हमला किया और जान से मारने का प्रयास किया।  

इस घटना के आधार पर थाना मुबारकपुर में मु0अ0सं0 369/2025, धारा 3(5), 61(2), 118(1) BNS के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। विवेचना उ0नि0 धीरेन्द्र नारायण शुक्ल द्वारा की जा रही थी, जिसके दौरान धारा 115(2), 117(2) और 109(1) BNS की बढ़ोत्तरी की गई.
दिनांक 15 अक्टूबर 2025 को उ0नि0 धीरेन्द्र नारायण शुक्ल मय हमराह का0 अनिरुद्ध यादव, सूरज यादव, रोहित उपाध्याय व अन्य पुलिसकर्मियों के साथ टुनटुन मोड़, सोनपार बाजार क्षेत्र में वांछित अपराधियों की तलाश कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तदक्षराज यादव उर्फ मेटू पुत्र रामनयन यादव, निवासी ग्राम लारपुर नैठी, थाना मुबारकपुर को सिकन्दरपुर पुल से समय 20:08 बजेगिरफ्तार किया गया।  

अभियुक्त की निशानदेही पर आलाजुर्म लोहे का डिस्क ब्रेक रिंग मदन गौंड के गन्ने के खेत से बरामद किया गया। गिरफ्तारी एवं बरामदगी की पूरी कार्यवाही के दौरान मा0 सर्वोच्च न्यायालय एवं मानवाधिकार आयोग के सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया गया।  

अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।  

गिरफ्तारी करने वाली टीम 
- उ0नि0 धीरेन्द्र नारायण शुक्ल  
- का0 अनिरुद्ध यादव  
- का0 सूरज यादव  
- का0 रोहित उपाध्याय  
थाना मुबारकपुर, जनपद आजमगढ़  

बरामदगी:
- आलाजुर्म – लोहे का डिस्क ब्रेक रिंग  

पंजीकृत अभियोग:  
मु0अ0सं0 – 369/2025  
धारा – 3(5), 115(2), 61(2), 118(1), 117(2), 109(1) BNS  
थाना – मुबारकपुर, जनपद – आजमगढ़  

Leave a Comment