पुलिस हिरासत में संदिग्ध मौत: उमरी पहुंचे सपा नेता, न्याय की मांग

शेयर जरूर कीजिए.
Join Us

आजमगढ़। थाना तरवां क्षेत्र के ग्राम उमरी में पुलिस हिरासत में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई सन्नी कुमार की मौत को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। मंगलवार को समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष हवलदार यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मृतक के गांव पहुंचा और परिजनों से मुलाकात की।

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मृतक के पिता हरिकांत कुमार से फोन पर बातचीत की और ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि, “आपको न्याय जरूर मिलेगा। अगर पुलिस निष्पक्ष कार्रवाई नहीं करती है, तो समाजवादी पार्टी सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेगी।”

जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ने इस घटना को पुलिस की बर्बरता और प्रशासन की नाकामी बताया। उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर मामला है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। सपा नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर परिवार को न्याय नहीं मिला तो आंदोलन होगा।

प्रतिनिधिमंडल में ये नेता रहे मौजूद:
इस दौरान विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, डॉ. संग्राम यादव, नफीस अहमद, बेचई सरोज, अखिलेश यादव, पूजा सरोज, पूर्व सांसद नंदकिशोर यादव, पूर्व एमएलसी कमला प्रसाद यादव, दीपचंद बिशारद, जीएस प्रियदर्शी, अजीत कुमार राव और जगदीश प्रसाद भी मौजूद रहे।

सपा नेताओं ने मृतक के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया और प्रशासन से जल्द से जल्द निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।

Leave a Comment