आजमगढ़: वेदांता स्कूल ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंस, लक्षीरामपुर में नर्सिंग के नए छात्र-छात्राओं के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, विशिष्ट अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) चिराग जैन, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) राहुल विश्वकर्मा और वेदांता ग्रुप के डायरेक्टर विशाल जायसवाल द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।

समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने नर्सिंग व पैरामेडिकल के छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई। इसके अलावा, विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि नर्स किसी भी मरीज के उपचार में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। डॉक्टर मरीज का इलाज कर आगे बढ़ जाते हैं, लेकिन नर्स दिन-रात उनकी सेवा में तत्पर रहती हैं।
वेदांता ग्रुप के डायरेक्टर विशाल जायसवाल ने कहा कि नर्सिंग क्षेत्र में आने वाले नए छात्रों को यह प्रतिज्ञा दिलाई जाती है कि वे समर्पण और निष्पक्षता के साथ मरीजों की सेवा करेंगे। नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है, क्योंकि वे चौबीसों घंटे मरीजों की देखभाल में लगे रहते हैं। उन्होंने बताया कि इस आयोजन को लेकर विद्यार्थियों में जबरदस्त उत्साह था और वे लंबे समय से इसकी तैयारी कर रहे थे।
इस अवसर पर आलोक जायसवाल, शिव गोविंद सिंह, लाल बहादुर त्यागी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक व स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। अंत में ऋतिक जायसवाल ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
