Azamgarh news:सर्वदेव आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में धूमधाम से फ्रेशर पार्टी का आयोजन

शेयर जरूर कीजिए.

Azamgarh news:सर्वदेव आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, इटौरा, चण्डेश्वर, आजमगढ़ में दिनांक 17 दिसंबर 2025 को सत्र 2025–26 के नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं के स्वागत हेतु फ्रेशर पार्टी का आयोजन बड़े हर्षोल्लास एवं सांस्कृतिक वातावरण में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. राजेन्द्र यादव (प्रबंधक), सर्वोदय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, आजमगढ़ द्वारा भगवान धन्वंतरी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. कल्याण कुमार कराड़ी ने की। उन्होंने मुख्य अतिथि सहित सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए छात्र-छात्राओं को आयुर्वेदिक शिक्षा के महत्व, समाज में इसकी उपयोगिता तथा उनके भावी दायित्वों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

Join Us

इस अवसर पर संस्था के सीईओ श्री संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि आयुर्वेदिक चिकित्सा सेवा और समर्पण का क्षेत्र है, जिसे केवल व्यवसाय के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। इसके पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उपस्थित अतिथियों एवं दर्शकों का मन मोह लिया।

समापन अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. राजेन्द्र यादव ने छात्र-छात्राओं को आयुर्वेद के महत्व से अवगत कराते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अंत में कॉलेज के प्रबंधक डॉ. कृष्णमोहन त्रिपाठी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा छात्रों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के सहयोग से कॉलेज को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जाएगा।

फ्रेशर पार्टी के दौरान सत्र 2025–26 के लिए धर्मेन्द्र को मिस्टर फ्रेशर एवं अंशिका अरुण सिंह को मिस फ्रेशर चुना गया। कार्यक्रम में डॉ. अरुणा दास, डॉ. अमरेन्द्र तिवारी (प्राचार्य, धनपत्ती धर्मा डिग्री कॉलेज), डॉ. आशीष गुप्ता (प्राचार्य, फार्मेसी कॉलेज, आजमगढ़), डॉ. मंजू जॉन (प्राचार्या, नर्सिंग कॉलेज), डॉ. योगिता जैन, श्री श्याम सोम दूबे सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment