थाना मुबारकपुर क्षेत्र के छह साइबर ठगी पीड़ितों के खातों में कुल ₹2,33,980/- की धनराशि वापस कराई गई है। यह कार्रवाई थाना मुबारकपुर की साइबर डेस्क द्वारा एनसीआरपी पोर्टल एवं हेल्पलाइन नंबर 1930 पर प्राप्त शिकायतों के आधार पर की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अलग-अलग साइबर फ्रॉड मामलों में आवेदकों के खातों से ठगी की गई रकम को प्रभारी निरीक्षक निहार नंदन कुमार के निर्देशन में साइबर डेस्क पर नियुक्त कंप्यूटर ऑपरेटर मेहताब आलम एवं महिला आरक्षी दीक्षा मिश्रा ने तकनीकी कार्यवाही कर वापस कराया।
राशि वापसी का विवरण इस प्रकार है:
- शिवम सोनकर (निवासी पुरा सोफी) – ₹15,520/-
- मोहम्मद दीन (निवासी ग्राम नेवादा) – ₹52,467/-
- इकरार हुसैन (निवासी शाह मोहम्मदपुर) – ₹9,850/-
- आसिफ कमाल (निवासी ग्राम इस्लामपुरा) – ₹16,143/-
- एहसान अहमद (निवासी पुरा सोफी) – ₹80,000/-
- शमशेर अली (निवासी पुरानी बस्ती) – ₹60,000/-
इस कार्यवाही में उप निरीक्षक आशुतोष मौर्य, कंप्यूटर ऑपरेटर मेहताब आलम और महिला आरक्षी दीक्षा मिश्रा की प्रमुख भूमिका रही। थाना मुबारकपुर पुलिस की यह तत्परता साइबर अपराधों के प्रति आम जनमानस में जागरूकता बढ़ाने और भरोसे को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।



- मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स SUV महंगी, ₹4000 तक बढ़े दाम; डेल्टा+ मैनुअल वेरिएंट बंद
- आजमगढ़: कलाकारों ने मेकअप कला से गढ़ा माँ दुर्गा का जीवंत स्वरूप
- उन्नाव में 4.99 करोड़ की लागत से बने पुल की एप्रोच रोड धंसी, गुणवत्ता पर उठे सवाल
- अयोध्या: छह माह पहले बना 150 करोड़ का ओवरब्रिज धंसा, गुणवत्ता पर उठे सवाल
- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी