वाराणसी। चेन स्नेचिंग की बढ़ती घटनाओं से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को चितईपुर थाने का घेराव कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। मामला करौंदी वार्ड के पार्षद श्याम भूषण शर्मा की 70 वर्षीय चाची बृजबाला देवी से जुड़ा है, जिनके गले से सोमवार को बदमाशों ने चेन लूट ली थी।
घटना के विरोध में पार्षद श्याम भूषण शर्मा, सुसुवाही वार्ड के पार्षद सुरेश पटेल, सराय नंद वार्ड के पार्षद मदन गोपाल तिवारी समेत कई भाजपा कार्यकर्ता थाने पहुंचे और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी को हटाने, हैदराबाद गेट और अन्य संवेदनशील इलाकों में पुलिस की तैनाती की मांग की।
श्याम भूषण शर्मा ने आरोप लगाया कि चितईपुर थाना प्रभारी उनका फोन नहीं उठाते, न ही व्हाट्सएप पर जवाब देते हैं। उन्होंने कहा कि महामानपुरी कॉलोनी, करौंदी, नासीरपुर पार्क जैसे क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़ाई जाए ताकि लोगों को सुरक्षा का अहसास हो।
धरना-प्रदर्शन की सूचना मिलने पर एसीपी भेलूपुर डॉ. ईशान सोनी और एडीसीपी टी. सरवणन मौके पर पहुंचे। भारी पुलिस बल की तैनाती की गई। हालात को नियंत्रित करने के लिए मेयर अशोक तिवारी ने प्रदर्शन कर रहे पार्षदों से फोन पर बात की और कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद धरना समाप्त हुआ।
क्या है मामला?
चितईपुर थाना क्षेत्र के नासीरपुर इलाके में स्थित महामानपुरी कॉलोनी में सोमवार को बृजबाला देवी सुबह टहल रही थीं। तभी बाइक सवार दो अज्ञात बदमाश उनके गले से सोने की चेन लूटकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर चितईपुर थाना प्रभारी निकिता सिंह और एसीपी भेलूपुर मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।



- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना