चिल्ड्रेन कॉलेज आजमगढ़ का परीक्षा परिणाम 2025 में भी शत-प्रतिशतछात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रचा सफलता का नया कीर्तिमान

शेयर जरूर कीजिए.

आजमगढ़। शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्टता की परंपरा को बनाए रखते हुए चिल्ड्रेन कॉलेज, आजमगढ़ ने एक बार फिर वर्ष 2025 में आयोजित आई.सी.एस.ई. (कक्षा 10) तथा आई.एस.सी. (कक्षा 12) की परीक्षाओं में शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त कर क्षेत्र में गौरव की अनुभूति कराई है।

Join Us

विद्यालय के कक्षा 12 (आई.एस.सी.) के छात्रों ने जहां विशेष योग्यता का परिचय दिया, वहीं समृद्धि वर्मा ने सभी विषयों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 98.25 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान अर्जित किया। दृष्टि सिंह ने 97.25 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा शुभ कुमार सिंह एवं अभय गुप्ता ने 97 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस परीक्षा में कुल 88 छात्र सम्मिलित हुए, जिनमें:

  • 17 छात्रों ने 90.25 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए,
  • 23 छात्रों ने 89.00 से 80.25 प्रतिशत के मध्य,
  • 28 छात्रों ने 79.75 से 70.00 प्रतिशत के बीच,
  • तथा शेष छात्रों ने 65.00 से 62.00 प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की।

विषयवार अधिकतम अंक इस प्रकार रहे
अंग्रेज़ी – 98, हिन्दी – 99, फिजिक्स – 100, बायोलॉजी – 98,
केमिस्ट्री – 94, गणित – 93, इकोनॉमिक्स – 99, अकाउंट्स – 92,
कम्प्यूटर साइंस एवं कॉमर्स – 98 अंक

आई.सी.एस.ई. (कक्षा 10) का परिणाम भी अत्यंत सराहनीय रहा।
अविरल सरोज ने 97.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान,
श्रेयांश यादव ने 97.20 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान,
तथा गरिमा यादव, बन्द्र शेखर सिंह एवं प्रवीन यादव ने 97.00 प्रतिशत अंक अर्जित कर संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कक्षा 10 की परीक्षा में कुल 151 छात्र सम्मिलित हुए, जिनमें:

  • 32 छात्र-छात्राओं ने 97.40 से 90.20 प्रतिशत के बीच,
  • 46 छात्रों ने 89.80 से 80.00 प्रतिशत के बीच,
  • 40 छात्रों ने 79.80 से 70.00 प्रतिशत,
  • तथा 24 छात्रों ने 68.80 से 60.00 प्रतिशत के बीच अंक प्राप्त किए।
    शेष छात्र उन्नत द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।

कक्षा 10 में विषयवार उच्चतम अंक निम्नलिखित हैं:
अंग्रेजी साहित्य – 100, अंग्रेजी भाषा – 94, हिन्दी – 100,
भौतिक विज्ञान – 98, रसायन विज्ञान – 100, जीव विज्ञान – 100,
गणित – 99, कम्प्यूटर एप्लीकेशन – 99,
कामर्शियल एप्लीकेशन – 99, इतिहास एवं नागरिक शास्त्र – 100,
भूगोल – 97 अंक

विद्यालय के इस उत्कृष्ट परीक्षाफल से छात्रों, अभिभावकों एवं शिक्षकों में विशेष हर्ष का माहौल है।
विद्यालय की प्राचार्या एवं प्रबन्धक महोदय ने सभी छात्रों, उनके अभिभावकों एवं शिक्षकों को इस सफलता हेतु हार्दिक बधाई दी है।

Leave a Comment