



आजमगढ़, अप्रैल 2025: जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने मंगलवार को विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ किया। अभियान की शुरुआत जिलाधिकारी कार्यालय से एक जागरूकता रैली निकालकर की गई, जिसे जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली जिला महिला अस्पताल तक गई, जिसमें दुर्गा जी नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस दौरान छात्राओं ने “संचारी रोग मिटाना है”, “हर रविवार मच्छर पर वार” जैसे नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया। साथ ही बैनर व पोस्टर के माध्यम से संचारी रोगों की रोकथाम के प्रति संदेश दिया गया।
घर-घर दस्तक देकर किया जाएगा जागरूक
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि इस अभियान के तहत डेंगू, मलेरिया, दिमागी बुखार जैसे संचारी रोगों के मरीजों को चिन्हित करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। 10 से 30 अप्रैल तक चलने वाले दस्तक अभियान के तहत आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर डेंगू, चिकनगुनिया, जेई (जापानी इंसेफेलाइटिस), एईएस, हीट वेव और अन्य संचारी रोगों से बचाव के बारे में जागरूक करेंगी।
इस दौरान बुखार के मरीजों, आईएलआई (इनफ्लुएंजा लाइक इलनेस), क्षय रोग, फाइलेरिया, कालाजार, कुष्ठ रोग के संभावित रोगियों की पहचान की जाएगी और ई-कवच पोर्टल पर उनका पूरा विवरण अपलोड किया जाएगा। इसके अलावा उन मकानों की सूची भी तैयार की जाएगी जहां मच्छरों का प्रजनन पाया जाएगा।नोडल अधिकारी डॉ. ए. के. चौधरी (वेक्टर बॉर्न) ने बताया कि इस साल उत्तर प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में सामान्य से अधिक तापमान रहने की संभावना है, जिससे वेक्टर जनित और जलजनित रोगों के फैलने का खतरा बढ़ सकता है। इससे निपटने के लिए प्राथमिकता के आधार पर भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर शुद्ध एवं शीतल पेयजल की व्यवस्था, शेल्टर्स की सुविधा, तापमान डिस्प्ले बोर्ड, हीट वेव से बचाव के उपायों का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास, पंचायती राज, पशुपालन, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, दिव्यांग जन कल्याण, कृषि और सिंचाई विभाग समेत अन्य विभाग समन्वय बनाकर कार्य करेंगे। इस अभियान का नोडल विभाग स्वास्थ्य विभाग रहेगा।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, जिला मलेरिया अधिकारी राधेश्याम यादव, नगर पालिका परिषद, मलेरिया और फाइलेरिया विभाग के कर्मचारी, यूनिसेफ और सी-फार संस्था के प्रतिनिधि सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। यह अभियान 30 अप्रैल तक संचालित किया जाएगा, जिससे जिले में संचारी रोगों की रोकथाम और नियंत्रण में मदद मिलेगी।
- नई किरण पहल के तहत आजमगढ़ पुलिस ने दो बिछड़े परिवारों का पुनर्मिलन कराया
- मुबारकपुर पुलिस ने साइबर ठगी के शिकार पीड़ित को ₹19,849 की राशि दिलाई वापस
- आजमगढ़: अपहरण के मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार, पीड़िता सकुशल बरामद
- बिलरियागंज पुलिस की बड़ी सफलता, चोरी की मोटरसाइकिल व अवैध असलहा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
- बिलरियागंज पुलिस ने हत्या के प्रयास में वांछित आरोपी को दबोचा