अन्तर्जनपदीय एटीएम फ्रॉड शंकर कुमार गिरफ्तार, 25 एटीएम कार्ड और अवैध हथियार बरामद

शेयर जरूर कीजिए.
Join Us

आजमगढ़। थाना मुबारकपुर पुलिस ने एक शातिर अंतरजनपदीय एटीएम फ्रॉड को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 25 अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड, एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस और ₹5200 नकद बरामद किए गए हैं।

कैसे हुआ फ्रॉड?

पीड़ित गुलाब कुमार, निवासी ग्राम सराय मुबारक, 6 नवंबर 2024 को रोडवेज मुबारकपुर स्थित एटीएम से पैसे निकालने गए थे। इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति ने धोखाधड़ी करके उनका एटीएम बदल दिया और ₹95,000 निकाल लिए। इस मामले में थाना मुबारकपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 444/2024, धारा 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था। विवेचना के दौरान शंकर कुमार पुत्र रघुनाथ निवासी मेहरावा, थाना सराय ख्वाजा, जनपद जौनपुर का नाम सामने आया।

गिरफ्तारी और बरामदगी

कस्बा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक मुरारी मिश्र और उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर 14 मार्च 2025 को जामियाबाद मोड़ से आरोपी को गिरफ्तार किया।

बरामद सामान:

  • 25 अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड
  • एक तमंचा
  • एक जिंदा कारतूस
  • ₹5200 नकद

अवैध हथियार मिलने पर थाना मुबारकपुर पर अपराध संख्या 105/2025, धारा 3/25 आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

शंकर कुमार का आपराधिक इतिहास

यह अपराधी पहले भी कई जिलों में ठगी, धोखाधड़ी और साइबर क्राइम जैसे मामलों में वांछित था। इसके खिलाफ विभिन्न थानों में 10 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें शामिल हैं:

  1. मुबारकपुर, आजमगढ़: 444/2024 (धोखाधड़ी)
  2. कोतवाली, गाजीपुर: 429/2021 (चोरी और धोखाधड़ी)
  3. दुल्लहपुर, गाजीपुर: 199/2021 (धोखाधड़ी)
  4. बहरियाबाद, गाजीपुर: 124/2021 (आईटी एक्ट के तहत)
  5. गोपीगंज, भदोही: 47/2022 (गैंगस्टर एक्ट)
  6. सैदपुर, गाजीपुर: 316/2021 (धोखाधड़ी)
  7. देवगांव, आजमगढ़: 48/2020 (एनडीपीएस एक्ट)
  8. सरायख्वाजा, जौनपुर: 193/2016 (आईटी एक्ट और फर्जीवाड़ा)

पुलिस की कार्रवाई जारी

पुलिस अब इस गैंग से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस का मानना है कि आरोपी ने कई जिलों में लोगों से धोखाधड़ी कर लाखों रुपये हड़पे हैं। आगे की जांच जारी है।

Leave a Comment