आजमगढ़:थाना जीयनपुर पुलिस ने धोखाधड़ी में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

शेयर जरूर कीजिए.
Join Us

आजमगढ़: थाना जीयनपुर पुलिस ने धोखाधड़ी और अपराधिक षड्यंत्र के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर कन्धरापुर पश्चिमपुरा निवासी संतोष राय को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया।

घटना का विवरण:

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 16 मार्च 2024 को आरोपीगणों ने शाहपुर मौलानी निवासी रामचेत यादव को नशीला पदार्थ खिलाकर उसकी जमीन धोखे से अपने नाम एग्रीमेंट करा लिया। इसके बाद दिनांक 18 मार्च 2024 को उक्त जमीन, जिसकी कीमत लगभग दो करोड़ रुपये थी, मात्र 68 लाख रुपये में बेच दी गई। इतना ही नहीं, आरोपियों ने आवेदक के एटीएम व चेक पर हस्ताक्षर कराकर उसके खाते से रकम ट्रांसफर कर ली।

इस संबंध में पीड़ित रामचेत यादव ने 4 मार्च 2025 को थाना जीयनपुर में तहरीर दी, जिसके आधार पर मु0अ0सं0 87/2025 धारा 419/420/467/468/471 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान धारा 120B/364 भादवि की बढ़ोत्तरी की गई, जबकि अन्य धाराओं में संशोधन किया गया।

गिरफ्तारी का विवरण:

आज दिनांक 14 मार्च 2025 को उपनिरीक्षक रविंद्र प्रताप यादव मय हमराह टीम ने मुखबिर की सूचना पर संतोष राय पुत्र महेन्द्र राय (उम्र 32 वर्ष) निवासी कन्धरापुर पश्चिमपुरा थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़ को उसके घर के पास से सुबह 10:35 बजे गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:

नाम: संतोष राय पुत्र महेन्द्र राय
निवासी: कन्धरापुर पश्चिमपुरा, थाना कन्धरापुर, जनपद आजमगढ़
मुकदमा संख्या: 87/2025
धारा: 120B, 420, 364 भादवि

अन्य अभियुक्तों की सूची:

इस मामले में कुल 08 आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिनमें प्रमुख नाम निम्नलिखित हैं—

  1. कृष्णचन्द राय
  2. राशिद
  3. निगम राय
  4. रेनू राय
  5. मोहम्मद जाहिद शेख उर्फ गुड्डू
  6. लवकुश यादव
  7. मुन्नू खां

पुलिस अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।

पुलिस की अपील:

जनपद पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बचने के लिए सतर्क रहें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Leave a Comment