मण्डलायुक्त विवेक ने अस्पताल में दवाइयों की उपलब्धता पर जोर देते हुए सीएमएस को निर्देश दिया कि किसी भी दशा में बाहर की दवाइयां न मंगवाई जाएं।
टेंडर प्रक्रिया न होने के कारण मरीजों को भोजन नहीं मिल रहा, केवल नाश्ता दिया जा रहा है। मण्डलायुक्त ने एक माह के भीतर टेंडर प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए।

- महिला मरीजों की सुविधा के लिए महिला डॉक्टर की शीघ्र तैनाती हेतु शासन को पत्र भेजने के निर्देश।
- अल्ट्रासाउंड और बीपी जांच सुविधा: अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन और डिजिटल बीपी मशीन उपलब्ध, आयुष्मान कार्ड सक्रिय।
महिला हेल्प डेस्क की जांच: पीड़ित महिला के प्रकरण में गलत रिपोर्ट लगाने पर हेड कांस्टेबल मनोज यादव निलंबित।
- अनियमितताओं पर कार्रवाई: हेड कांस्टेबल सीताराम यादव द्वारा गलत जानकारी देने पर उन्हें दोषी मानते हुए वार कक्ष में हाजिर होने का निर्देश।
- थाना प्रभारी पर कार्यवाही: शिकायतों के गलत अंकन और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न करने पर थाना प्रभारी वीरेन्द्र कुमार सिंह के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही के निर्देश।

मण्डलायुक्त विवेक और डीआईजी सुनील कुमार सिंह ने अतरौलिया में अस्पताल और थाना का निरीक्षण कर विभिन्न कमियों को उजागर किया और त्वरित समाधान के निर्देश दिए। अस्पताल में दवा, भोजन और महिला डॉक्टर की तैनाती पर जोर दिया गया, वहीं थाना निरीक्षण में अनियमितताओं पर सख्त कार्रवाई की गई।