Azamgarh News: गंगपुर उड़ीसा ने हॉकी प्रतियोगिता का खिताब जीता

शेयर जरूर कीजिए.

Azamgarh News: चौरी बेलहा स्नातकोत्तर महाविद्यालय, तरवां में आयोजित छह दिवसीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय चंद्रदीप सिंह दसवीं इनामी हाकी प्रतियोगिता के अंतिम दिन का मुकाबला गंगपुर उड़ीसा और मेघवरन सिंह एकेडमी करमपुर, गाजीपुर के बीच हुआ। संघर्षपूर्ण फाइनल मैच में गंगपुर उड़ीसा की टीम ने मेघवरन सिंह एकेडमी करमपुर को 2-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। यूपी पुलिस की टीम तीसरे स्थान पर रही। हजारों दर्शकों ने इस रोमांचक मुकाबले का आनंद उठाया।

Join Us

समापन समारोह के मुख्य अतिथि महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार रहे, जिन्होंने विजेता टीम को शुभकामनाएं दीं। विशिष्ट अतिथि भाजपा गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, जिलाध्यक्ष सूरज कुमार श्रीवास्तव और एडीएम एफआर आजाद भगत सिंह ने विजेता टीम गंगपुर उड़ीसा को 80 हजार रुपये, उपविजेता टीम मेघवरन सिंह एकेडमी करमपुर को 60 हजार रुपये और तीसरे स्थान पर रही यूपी पुलिस की टीम को 21 हजार रुपये का नगद पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान की।

मुख्य अतिथि का संबोधन मुख्य अतिथि प्रो. संजीव कुमार ने ग्रामीण इलाके में अखिल भारतीय स्तर की हॉकी प्रतियोगिता के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि खेल से शरीर और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को खेल में भी रुचि लेने के लिए प्रेरित करें।

विशिष्ट अतिथि सहजानंद राय ने भी ग्रामीण इलाकों में प्रतिभाओं की प्रशंसा की और कहा कि संसाधनों की उपलब्धता से इन प्रतिभाओं को निखारा जा सकता है। उन्होंने चंद्रदीप सिंह खेल अकादमी की सराहना करते हुए विश्वास जताया कि यहां के खिलाड़ी भविष्य में प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे।

विजेता टीम की प्रतिक्रिया गंगपुर उड़ीसा के कप्तान ने जीत पर खुशी जाहिर करते हुए आयोजन समिति की सराहना की और कहा कि ग्रामीण इलाके में इतनी बड़ी प्रतियोगिता देखना गर्व की बात है। उपविजेता टीम मेघवरन सिंह एकेडमी करमपुर ने भी आयोजन और मैदान की तारीफ की, साथ ही एस्ट्रो टर्फ मैदान की जरूरत पर जोर दिया।

आयोजकों की अपील मुख्य आयोजक चौरी बेलहा स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रबंधक और खेल समिति के सचिव प्रभाकर सिंह ने सभी दर्शकों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की कि ग्रामीण क्षेत्र में हॉकी के मैदान को अपग्रेड कर एस्ट्रो टर्फ की सुविधा दी जाए, जिससे खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण मिल सके।

अन्य गतिविधियां और सम्मान समारोह समापन समारोह से पूर्व कुलपति प्रो. संजीव कुमार और सहजानंद राय ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय चंद्रदीप सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभकामनाएं दीं। आयोजक समिति के अध्यक्ष अखिलेश मिश्रा, उपाध्यक्ष संदीप सिंह सोनू, सचिव रामानंद राजभर सहित अन्य सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

फाइनल मैच की शुरुआत स्व. चंद्रदीप सिंह हॉकी एकेडमी, तरवां के खिलाड़ियों द्वारा प्रतिमा को गाजे-बाजे के साथ मैदान की परिक्रमा से हुई। पूरे जोश के साथ मैदान में उतरी दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। दो घंटे चले इस मुकाबले में दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सूरज कुमार श्रीवास्तव, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय, जिला उपाध्यक्ष बृजेश यादव, महाविद्यालय के प्राचार्य सतीश चंद्र सिंह, खेल सचिव रामानंद राजभर, महासचिव चंचल यादव, रविंद्र सिंह, प्रमोद सिंह, भूपेंद्र सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें

Leave a Comment