Azamgarh news:महाकुंभ में मची भगदड़, रीता चौबे अपने परिवार से बिछड़ी

शेयर जरूर कीजिए.

प्रयागराज।

महाकुंभ में मंगलवार की रात हुए अफरा-तफरी के माहौल में जहानागंज थाना क्षेत्र के लप्सीपुर गांव की रहने वाली रीता देवी (52) अपने परिवार से बिछड़ गईं। स्नान के बाद जब वह अपने परिवार के पास लौट रही थीं, तभी अचानक भगदड़ मच गई, जिससे रीता देवी अपनों से अलग हो गईं।

ठंड में भीगकर अपने परिवार को ढूंढ रही रीता कड़ाके की ठंड में रीता देवी गीले कपड़ों में ही अपने परिवार को खोजने में जुटी रहीं, जबकि उनके घर वाले भी उनकी तलाश में इधर-उधर भटकते रहे। परिवारवालों ने स्थानीय पुलिस और पूछताछ केंद्र से संपर्क किया, जहां बताया गया कि रीता देवी को वहां देखा गया था, लेकिन भगदड़ की स्थिति के चलते उनकी मदद नहीं हो पाई।

परिवार ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार परिजनों के मुताबिक, बुधवार को सूचना मिली थी कि रीता देवी को सेक्टर 21 के पुलिस बूथ के पास देखा गया था। इसके बाद से परिजन लगातार उनकी तलाश में जुटे हुए हैं। उनके नात-रिश्तेदार भी परेशान हैं और हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि रीता देवी को जल्द से जल्द खोजा जा सके।

महाकुंभ जैसे बड़े आयोजन में भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क रहता है, लेकिन ऐसे हालात में बिछड़े लोगों को जल्द से जल्द उनके परिवार से मिलाने के लिए और ठोस कदम उठाने की जरूरत है। रीता देवी के परिवार को उम्मीद है कि प्रशासन जल्द ही उन्हें सही-सलामत उनके अपनों से मिलवा देगा।

अगर आपको किसी भी बिछड़े हुए व्यक्ति के बारे में जानकारी मिले तो नजदीकी पुलिस बूथ या प्रशासनिक केंद्र पर सूचना दें।

Join Us

Leave a Comment