आजमगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे सघन रात्रि चेकिंग अभियान के दौरान थाना फूलपुर पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर बिना नंबर की हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल से आ रहे तीन शातिर टप्पेबाज/ठगों को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखकर बदमाश भागने लगे, इसी दौरान उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई नियंत्रित फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया, जबकि एक को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। तीसरा अभियुक्त अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया।
घायल अभियुक्त की पहचान राजेश पुत्र स्वर्गीय चन्द्रभान निवासी ग्राम रम्मोपुर, थाना दीदारगंज के रूप में हुई, जिसे बाएं पैर में गोली लगी। वहीं प्रमोद पुत्र स्वर्गीय मधुबन निवासी ग्राम खानजहांपुर, थाना फूलपुर को गिरफ्तार किया गया। घायल अभियुक्त को तत्काल सीएचसी फूलपुर भेजा गया, जहां से जिला अस्पताल आजमगढ़ रेफर कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार यह गिरोह पूर्व में थाना फूलपुर क्षेत्र में हुई टप्पेबाजी/ठगी की घटना में संलिप्त था, जिसमें एक महिला से मंगलसूत्र और कान की बालियां धोखे से उतरवा ली गई थीं। इसी मामले में थाना फूलपुर पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था।
मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने एक मंगलसूत्र का लॉकेट, दो कान के टॉप्स, एक तमंचा .315 बोर, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन, 1770 रुपये नकद तथा बिना नंबर की हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बरामद की है। गिरफ्तार व घायल अभियुक्तों के विरुद्ध थाना फूलपुर पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। मौके पर फील्ड यूनिट द्वारा वैज्ञानिक साक्ष्य भी संकलित किए गए हैं।
पुलिस का कहना है कि फरार अभियुक्त की तलाश की जा रही है और जनपद में अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।