Azamgarh News: ऑपरेशन सड़क पर सुरूर के तहत सार्वजनिक स्थानों पर नशेबाजी करने वालों पर बड़ी कार्रवाई, 102 हिरासत में

शेयर जरूर कीजिए.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ. अनिल कुमार के नेतृत्व में जनपद आजमगढ़ पुलिस द्वारा “ऑपरेशन सड़क पर सुरूर” अभियान के अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई। दिनांक 29.12.2025 को पुलिस ने शराब एवं अन्य मादक पदार्थों का सेवन कर सार्वजनिक शांति भंग करने वाले कुल 102 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर धारा 34 पुलिस एक्ट के तहत नियमानुसार कार्रवाई की। मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के तहत चलाए जा रहे इस अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक (नगर/ग्रामीण) एवं समस्त क्षेत्राधिकारियों के पर्यवेक्षण में संदिग्ध हॉटस्पॉट्स का चिन्हीकरण कर निरोधात्मक और विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का उद्देश्य कानून व्यवस्था को मजबूत करना, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना, महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना तथा नशे से होने वाले सामाजिक, आर्थिक और पारिवारिक दुष्प्रभावों के प्रति लोगों को जागरूक कर युवाओं को इस लत से दूर रखना है। अभियान पूरे जनपद में निरंतर जारी है।

Leave a Comment