Azamgarh News:आजमगढ़ जनपद के थाना अतरौलिया क्षेत्र में दहेज उत्पीड़न और आईटी एक्ट से जुड़े मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। प्रकरण में पीड़िता द्वारा 07 सितंबर 2025 को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया गया था कि उससे ₹5 लाख नकद और एक मोटरसाइकिल की दहेज मांग की जा रही थी। मांग पूरी न होने पर गाली-गलौज, मारपीट तथा आपत्तिजनक फोटो/सामग्री वायरल करने की धमकी दी गई।
प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना अतरौलिया में मु0अ0सं0 287/25 के तहत धारा 85, 115(2), 352 बीएनएस, 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम एवं 67 आईटी एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया। मामले की विवेचना अपराध निरीक्षक हिमेन्द्र सिंह द्वारा की जा रही है।
इसी क्रम में दिनांक 30 दिसंबर 2025 को उपनिरीक्षक मनोज कुमार यादव ने पुलिस टीम के साथ मदियापार मोड़ से अभियुक्त आशुतोष राजभर पुत्र फलदन राजभर, निवासी लसड़ा खुर्द, थाना बरदह, जनपद आजमगढ़ (उम्र लगभग 22 वर्ष) को समय करीब 10:05 बजे गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा नियमानुसार गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई है और आगे की विधिक कार्यवाही प्रचलित है।